कानपुर : मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में पिता के कंधे पर बुखार से पीडित बच्चे की मौत के मामले में मेडिकल कालेज प्रशासन ने उस दिन डयूटी पर तैनात पीआरओ को आज सस्पेंड कर दिया है, जबकि कांट्रेक्ट पर रखे गये दो वार्ड ब्वाय हटा दिये गये हैं और उस दिन इमरजेंसी में तैनात डयूटी डाक्टर को हटाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं.
जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डा. नवनीत कुमार ने आज बताया कि जिलाधिकारी (डीएम) द्वारा गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर घटना के दिन डयूटी पर तैनात पीआरओ पल्लवी शुक्ला को सस्पेंड करने का आदेश आज जारी कर दिया गया है. इमरजेंसी में डयूटी पर तैनात ईएमओ डा. मयंक को हटाने के लिए शहर के मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखा गया है और उन्होंने उसे यहां से डयूटी से हटा दिया है.
उन्होंने बताया कि कांट्रैक्ट पर रखे गए दो वार्ड ब्वाय की प्लेसमेंट एजेंसी को पत्र लिख कर उन्हें हटाने को कहा गया था. एजेंसी ने इन्हें हटा दिया है. उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को मरियमपुर चौराहा नजीराबाद के रहने वाले सुनील कुमार 12 साल के अपने बेटे अंश जीएसवीएम मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड लेकर आये थे. उनका आरोप है कि अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें एक विभाग से दूसरे विभाग ले जाने को कहा. वह कंधे पर लाद कर बच्चे को एक विभाग से दूसरे विभाग भागते रहा. इस बीच, बच्चे की मौत हो गयी.