अयोध्या (उत्तरप्रदेश) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर के महंत ज्ञानदास के साथ उन्होंने बंद कमरे में बातचीत की. मुलाकात के बाद महंत ज्ञानदास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘(राहुल) हम लोगों का आशीर्वाद लेने आये थे. साधु संत के पास नेता जाये, ये कोई बड़ी बात नहीं है.” सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई आशीर्वाद लेने आता है तो कोई ना कोई अपेक्षा तो होती ही है. आशीर्वाद लेने वाले के कल्याण की कामना की जाती है.
BREAKING NEWS
आशीर्वाद लेने आये थे राहुल गांधी : महंत ज्ञानदास
अयोध्या (उत्तरप्रदेश) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर के महंत ज्ञानदास के साथ उन्होंने बंद कमरे में बातचीत की. मुलाकात के बाद महंत ज्ञानदास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘(राहुल) हम लोगों का आशीर्वाद लेने आये थे. साधु संत के पास नेता जाये, ये कोई बड़ी बात नहीं […]
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी इस समय उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा कर रहे हैं. किसान यात्रा के चौथे दिन वह यहां पहुंचे. राहुल नेहरु-गांधी परिवार के ऐसे पहले सदस्य हैं, जिन्होंने छह दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद अयोध्या की यात्रा की है. ऐसे में राहुल की हनुमानगढ़ी की यात्रा राजनीतिक लिहाज से भी महत्व रखती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement