इलाहाबाद: मुहर्रम के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया तजिया, एक की मौत

इलाहाबाद: देशभर में आज मुहर्रम के मौके पर मुसलमान मातम मना रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से एक हादसे की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हादसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 11:54 AM

इलाहाबाद: देशभर में आज मुहर्रम के मौके पर मुसलमान मातम मना रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से एक हादसे की खबर आ रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मामला इलाहाबाद शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर यमुनपार के हल्दीकला इलाके की है. झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान निकाला गया तजिया लटके हुए बिजली के हाईटेंशन तार से छू गया जिससे उसमें में करंट आ गया. करंट ने कई लागों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना से नाराज़ लोगों ने जुलूस को बीच में ही रोक दिया औऱ बिजली विभाग के साथ-साथ प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क को जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version