कानपुर में नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में आज एक नवजात बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है. बच्चे की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताला में काफी हंगामा किया. गौरतलब है कि पिछले दिनों पहले भी कानपुर में डॉक्टरों की […]
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में आज एक नवजात बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है. बच्चे की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताला में काफी हंगामा किया.
UP: Newborn baby dies in Kanpur hospital, family alleges negligence on part of hospital staff pic.twitter.com/xG4jo1qZLv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 20, 2016
गौरतलब है कि पिछले दिनों पहले भी कानपुर में डॉक्टरों की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गयी थी. इस घटना में भी बच्चे के परिजनों का आरोप यह था कि डॉक्टरों की लापरवाही से ही बच्चे की मौत हुई है.
बच्चे के पिता का आरोप था कि वह अपने बच्चे को कंधे पर लेकर अस्पताल के एक विभाग से दूसरे विभाग में भटकता रहा लेकिन उसके बच्चे का पर्याप्त इलाज नहीं हुआ. लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया था उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.