25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया करेंगी इलाहाबाद में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन, प्रियंका भी होंगी शामिल

इलाहाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म शती के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी उद्घाटन करने के लिए बेटी प्रियंका गांधी और कई शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ सोमवार को इलाहाबाद आएंगी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने यहां कहा, ‘‘सोनिया और प्रियंका फोटो प्रदर्शनी ‘इंदिरा: साहस का जीवन’ का […]

इलाहाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म शती के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी उद्घाटन करने के लिए बेटी प्रियंका गांधी और कई शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ सोमवार को इलाहाबाद आएंगी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने यहां कहा, ‘‘सोनिया और प्रियंका फोटो प्रदर्शनी ‘इंदिरा: साहस का जीवन’ का उद्घाटन करने के लिए 21 नवंबर को नेहरु-गांधी परिवार के पैतृक शहर में हाेंगी.

यह प्रदर्शनी दिवंगत प्रधानमंत्री के जीवन और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान की झलक दिखाएगी. ” वार्ष्णेय ने कहा कि ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनकी दादी की स्मृति में होने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं. लेकिन हमें इसकी आधिकारिक पुष्टि प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि फोटो प्रदर्शनी ऐतिहासिक स्वराजभवन मेंं लगेगी जो अगले साल पांच जनवरी तक आम जनता के लिए खुली रहेगी. इस भवन में 19 नवंबर, 1917 को इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सोनिया और प्रियंका के अलावा वरिष्ठ पार्टी नेता शीला दीक्षित, राजबब्बर और राजीव शुक्ला भी इस मौके पर मौजूद होंगे. ” उनके अनुसार राष्ट्र के प्रति इंदिरा गांधी के योगदान के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए इलाहाबाद के बाद देश के अन्य स्थानों पर प्रदर्शनी लगायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें