ट्रेन हादसा : चार ट्रेनें रद्द, 14 का रास्ता बदला

इलाहाबाद : कानपुर देहात में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण भारतीय रेल ने आज चार ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 14 अन्य का रास्ता बदल दिया है. हादसे में कम से कम 116 लोग मारे गए हैं जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. उत्तर-मध्य रेल संभाग की ओर से जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 8:59 PM

इलाहाबाद : कानपुर देहात में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण भारतीय रेल ने आज चार ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 14 अन्य का रास्ता बदल दिया है. हादसे में कम से कम 116 लोग मारे गए हैं जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं.

उत्तर-मध्य रेल संभाग की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, झांसी-लखनउ इंटरसिटी (11110, 11109), झांसी-कानपुर पैसेंजर (51804, 51803) हादसे के कारण रद्द कर दी गयी है.

विज्ञप्ति के अनुसार, 14 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है. वे ट्रेने हैं…. लखनउ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (12108), वाराणसी-अहमदाबाद साबरमति एक्सप्रेस (19168), गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस (11015, 11016), कोलकाता-झांसी (11105), छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-लखनउ पुष्पक एक्सप्रेस (12534), ग्वालियर-बरौनी मेल (11124, 11123).

लखनउ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (12108), गोरखपुर-यश्वंतपुर एक्सप्रेस (15015), भोपाल-लखनउ एक्सप्रेस (12594), लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ एक्सप्रेस (12173), लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस (12143) का भी रास्ता बदला गया है.

Next Article

Exit mobile version