इलाहाबाद : सपा के बाहुबली नेता अतीक अहमद को आज शिआट्स यूनिवर्सिटी में मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. मारपीट का मामला दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी ना होने पर हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगायी थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है.
Advertisement
सपा के बाहुबली नेता अतीक अहमद गिरफ्तार
इलाहाबाद : सपा के बाहुबली नेता अतीक अहमद को आज शिआट्स यूनिवर्सिटी में मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. मारपीट का मामला दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी ना होने पर हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगायी थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है. गौरतलब है कि इस बाहुबली नेता के ‘आर्म्स लाइसेंस’ […]
गौरतलब है कि इस बाहुबली नेता के ‘आर्म्स लाइसेंस’ को भी दिसंबर महीने में रद्द कर दिया गया था. जिले के एसएसपी ने डीएम से लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी. यह सिफारिश अहमद द्वारा SHIATS इंस्टीच्यूट में की गयी मारपीट के आधार पर की गयी थी.
SHIATS इंस्टीच्यूट, इलाहबाद के जनसंपर्क अधिकारी ने आरोप लगाया था कि अतीक अहमद अपने 50-60 आदमियों के साथ वहां पहुंचे थे और उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. अतीक अहमद के लोग हथियारों से लैस थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि हमारे कर्मचारी, अधिकारी और सिक्यूरिटी गार्ड तक पीटे गये और अतीक अहमद उस वक्त यहां बैठे हुए थे. अतीक अहमद और उनके 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था.
इलाहाबाद शहर में अतीक अहमद की तूती बोलती है. वे एक ऐसे राजनेता के रूप में जाने जाते हैं, जो किसी जमाने में डॉन रहे थे, लेकिन अभी तक उस छवि से बाहर नहीं निकल पाये हैं. वे फूलपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रहे हैं. अतीक अहमद के खिलाफ पहला मामला तब दर्ज हुआ था जब वे 17 साल के थे और यह मामला हत्या का था. सपा के शासन में अतीक अहमद का कहर जारी था, लेकिन मायावती ने उनपर नकेल कसी. यूपी चुनाव में सपा ने उनका टिकट काट दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement