इलाहाबाद : एयरफोर्स का चेतक हेलिकॉप्टर आज सुबह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में पायलट सुरक्षित बताये जा रहे हैं. हादसा उस समय हुआ जब वायु सेना का चेतक अपने रुटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि टेक्निकल कारणों से हादसा हुआ.
Allahabad: Chetak helipcopter toppled during training sortie in Bamrauli, due to technical glitch;both pilots safe; Court of Inquiry ordered pic.twitter.com/58vyHSIyKH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2017
आईएएफ के सूत्रों ने बताया कि तकनीकि खराबी के बाद पायलटों ने हेलिकॉप्टर को नीचे उतराने की कोशिश की और इस दौरान वह नीचे गिर गया. आईएएफ ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिये कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं.सूत्रों ने बताया कि पायलटों ने हेलिकॉप्टर को असमतल जमीन पर उतराने की कोशिश की जिसमें वह नीचे गिर गया. हेलीकॉप्टर बमरौली से दैनिक उड़ान प्रशिक्षण पर था.
इससे पहले भी वायु सेना के कई विमान क्रैश किये हैं. कुछ दिन पहले ही राजस्थान के वाडमेर में भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश किया था. उससे पहले उत्तराखंड में भी वायु सेना का एक चापर क्रैश किया था.