प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कॉलेज (CMPC) में शनिवार शाम पार्किंग के विवाद को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने बमबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. बमबाजी और फायरिंग की घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पार्किंग स्टैंड संचालक संतोष सिंह ने कॉलेज कैंपस में भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. संतोष की तहरीर पर जॉर्ज टाउन थाना पुलिस ने आशीष कुमार निवासी अरैल को नामजद करते हुए 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
CMP डिग्री कॉलेज के वाहन स्टैंड के संचालक संतोष सिंह के मुताबिक शुक्रवार को दिन में एक छात्र से बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. तब लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया था. आज शाम करीब चार बजे वही छात्र करीब 15-20 अज्ञात लोगों के साथ आए और अचानक फायरिंग और बमबाजी कर दी. जिसके बाद उन्होंने कॉलेज के अंदर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
इस संबंध में जार्जटाउन के थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने मीडिया को बताया की CMP डिग्री कॉलेज स्टैंड संचालक की तहरीर पर आशीष कुमार निवासी अरैल समेत 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आप पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज