मायावती ने RSS के सहारे BJP पर साधा निशाना, कहा- आपको प्रलोभन दिए जाएंगे, आप इनके बहकावे में मत आइएगा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रयागराज में एक जनसभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 5:02 PM
an image

Prayagraj News. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रयागराज के केपी ग्राउंड में आज एक जनसभा आयोजित की. इस दौरान मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. वहीं, उन्होंने RSS के सहारे बीजेपी पर भी निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद RSS के एजेंडे पर काम कर रही है. मायावती ने मतदाताओं और बीएसपी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले विरोधी पार्टियां तमाम तरह के प्रलोभन देंगी, लेकिन आपको बहकावे में नहीं आना है.

कांग्रेस पर 10, सपा पर 7 और भाजपा पर पांच मिनट बोली मायावती

मायावती ने प्रयागराज के केपी ग्राउंड में बने मंच पर 2:15 पर चढ़ी. जनता का अभिवादन स्वीकार करने के पांच मिनट बाद मायावती ने बोलना शुरू किया. इस दौरान वह कांग्रेस पर हमलावर रही. करीब दस मिनट तक मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि इतने सालों तक कांग्रेस सत्ता में रही, दलितों और पिछड़ों के लिए क्या किया, अगर कुछ किया होता, तो आज स्थिति कुछ और ही होती.

सपा को बताया गुंडों की पार्टी, आरक्षण खत्म करने का लगाया आरोप

मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधने के बाद समाजवादी पार्टी पर हमलावर हो गई. एक के बाद एक कई आरोप लगाने के बाद मायावती ने सपा को गुंडों की पार्टी तक करार दे दिया. आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए मायावती ने कहा कि दलित वर्ग के तमाम आरक्षण को सपा ने खत्म कर दिया. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने विदेश में जाकर दलित बच्चों के पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप योजना को भी खत्म किया. इसके साथ ही मायावती ने कहा कि आपके पड़ोसी जिले भदोही का संत रविदास नगर से नाम भी परिवर्तित कर दिया गया. मायावती ने सपा पर करीब पांच मिनट तक हमला बोला.

RSS के सहारे भाजपा को खड़ा किया कड़घरे में

मायावती ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर भी RSS के सहारे जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि भाजपा RSS की कुंठित मानसिकता के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने तमाम मामलों में पक्षपात पूर्ण रवैया के साथ काम किया है. दलित भाजपा सरकार में भी लगातार उपेक्षित ही रहा है. मायावती ने कहा कि आपको साम-दाम-दंड-भेद तमाम तरह के प्रलोभन दिए जाएंगे, लेकिन आप इनके बहकावे में मत आइएगा.

सत्ता में लौटी तो वापस होंगे फर्जी मुकदमें

मायावती ने आखिरी में चलते-चलते बसपा कार्यकर्ता और समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि आप बसपा को 2007 की तरह ही मजबूती से सत्ता में लाने का काम करें. बहुजन समाजवादी पार्टी ने हमेशा आपके लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी. इसके साथ ही मायावती ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में लौटती है तो फर्जी तरीके से दर्ज किए गए मुकदमों को जांच के बाद वापस किया जाएगा.

आयोग का गठन कर पुरानी पेंशन बहाली की कहीं बात

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि तमाम पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी किए हैं. वह घोषणा पत्र में विश्वास नहीं करती, बल्कि सीधे काम करने में विश्वास करती है. मायावती ने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो तमाम विवादित नियमों को वह हटाने का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़ों की तमाम मांगों के लिए एक आयोग का गठन करेंगे और पुरानी पेंशन योजना को भी बहाल किया जाएगा.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Exit mobile version