UP Election 2022: नंद गोपाल नंदी ने अपनी पत्नी अभिलाषा को बताया लकी, कही ये बात
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत तीन लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. गौरतलब है कि कैबिनेट नंदी के नामांकन के एक दिन बाद मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर शहर दक्षिणी विधानसभा से नामांकन किया था.
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत तीन लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. गौरतलब है कि कैबिनेट नंदी के नामांकन के एक दिन बाद मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर शहर दक्षिणी विधानसभा से नामांकन किया था. हालांकि उन्होंने आज अपना नामांकन वापस ले लिया.
इस संबंध में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि उनकी पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता मेरी ड्रीम गर्ल है और मेरे लिए बहुत लकी है. जब जब वह मेरे साथ नामांकन करती है. मेरी जीत पक्की हो जाती है. इसीलिए उन्होंने सात फरवरी को नामांकन किया था. हालांकि उन्होंने अब अपना नामांकन वापस ले लिया है. वहीं अभिलाषा नंदी गुप्ता समेत कुल तीन प्रत्यासियों ने अपना नामांकन वापस लिया है. मेजा से रीना सिंह पत्नी संदीप सिंह और इलाहाबाद पश्चिमी से देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र भूपेंद्र नाथ सिंह ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है. इस तरह प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों पर कुल 169 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं.
नंदी और अभिलाषा ने किया था प्रेम विवाह
मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी और कैबिनेट मंत्री नंदी ने प्रेम विवाह किया है. शादी के बाद नंदी अपनी तरक्की में अपनी पत्नी अभिलाषा की बराबर की भागीदारी मानते है. वह सफल राजनेता होने के साथ साथ आज के व्यवसाई भी है. वह इस बात को स्वीकार भी करते है कि पत्नी के सहयोग के बिना आज वह इस मुकाम पर नहीं पहुंचाते.
नंदी से ज्यादा अमीर है उनकी पत्नी अभिलाषा
नंद गोपाल गुप्ता नंदी हलफनामे के मुताबिक उनके पास जहां 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वहीं, 81 लाख का बैंक लोन भी है. नंदी की कुल चल संपत्ति की कीमत 5 करोड़, 62 लाख 29 हजार है. अचल संपत्ति की कुल कीमत 7 करोड़ 27 लाख 50 हजार है और 81 लाख 29 हजार रुपए का विभिन्न बैंकों से लोन भी है.
इसके साथ ही नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के पास 2 लाख 25 हजार 480 रुपए नकद है और लाखों के गहने है. अगर चल संपत्ति की बात करें, तो अभिलाषा के पास 9 करोड़ 6 लाख 94 हजार की संपत्ति है और शहर के पॉश इलाकों में कई प्लॉट, मकान और कृषि योग्य जमीन भी है. इस तरह अभिलाषा के पास कुल अचल संपत्ति की कीमत 15 करोड़ 30 लाख है. अभिलाषा पर 4 करोड़ 26 लाख 94 हजार रुपए का बैंक लोन भी है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज