15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: घर से चंद कदम की दूरी पर युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

करछना थाना क्षेत्र में एक युवक की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Prayagraj News: जिले की करछना थाना क्षेत्र के ताला भगनपुर गांव से हत्या की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां, अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

बहनों को ससुराल से लेकर घर आया था मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक श्याम सुंदर घटना से कुछ देर पहले अपनी बहनों को उसकी ससुराल (हर्दीहा गांव) से बुलाकर लौटा था. शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह घर से 100 मीटर की दूरी पर कुछ काम से गया था, तभी वहां अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आप पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे बदमाश फरार हो गए.

नहीं थी किसी से दुश्मनी, पुलिस जांच में जुटी

सीने गोली लगने से श्यामसुंदर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतक श्यामसुंदर के परिजनों का कहना है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अभी 6 महीने पहले ही मेजा थाने के सुल्लर आदिवासी की बेटी से उसकी शादी हुई थी. रोते बिलखते परिजनों ने कहा, किसने और क्यों घटना को अंजाम दिया वह नहीं बता सकते. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर गांव में सनसनी फैली हुई है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें