प्रयागराज. बेंगलुरु में चल रहे IPL मेगा आक्शन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये बोली लगा कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. प्रयागराज के मूल निवासी यश के पिता चंद्रपाल ने IPL में बेटे इतनी ऊंची बोली लगने से बेहद खुश है. यस की बेस प्राइस 20 लाख लगाई गई थी. यश के लिए RCB, KKR और गुजरात ने बोली लगाई थी. आखिर में सबसे अधिक गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ बोली लगा कर अपनी टीम में ले लिया.
गेंदबाज यश दयाल के पिता और कोच चंद्रपाल दयाल ने मीडिया को बताया कि उसे यह टैलेंट गॉड गिफ्टेड मिला है. बचपन में वह बॉल और बैठ लेकर अपने साथ सोता था. क्रिकेट के प्रति उसकी दीवानगी तब से शुरू हो गई थी, जब से उसने होश भी नहीं संभाला था. यश ने पांच साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. बाए से यश ने यूपी की तरफ से खेलते हुए 142 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को चौका दिया था.
Also Read: अगर आप भी वैलेंटाइन डे मनाने की सोच रहे है, तो जाइये सावधान, नहीं तो बजरंग दल वाले करेंगे ये काम
प्रयागराज के करबला में 13 दिसंबर 1997 में जन्में यश के पिता चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेटर रहे हैं. यश ने 5 साल की उम्र में अपने पिता से ही क्रिकेट सीखना शुरू किया था. उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए यश ने 142 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को चौका दिया था. अब तक वो 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 45 विकेट, लिस्ट ए क्रिकेट के 14 मैचों में 23 विकेट और 15 T20 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं.
Also Read: UP Election 2022: सपा-बसपा टेंट लगाकर ईवीएम की करेंगे निगरानी, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज