30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा- वकीलों की समस्याओं का करेंगे समाधान

रिजल्ट के तहत अध्यक्ष पद पर राधाकांत ओझा, महासचिव पद पर एसडी सिंह जादौन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज मिश्रा ने तीज दर्ज की है.

Prayagraj News: प्रयागराज में अधिवक्ताओं के लिए मंगलवार का दिन अहम था. इलाहाबाद हाइकोर्ट के बार एसोसिएशन का चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट के तहत अध्यक्ष पद पर राधाकांत ओझा, महासचिव पद पर एसडी सिंह जादौन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज मिश्रा ने जीत दर्ज की है.

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कहना है कि वे वकीलों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने के साथ ही उनकी हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि वकीलों की आर्थिक एवं चिकित्सीय सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय में कई अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कहना है कि वे इस बारे में जल्द ही कुछ ऐसे प्रयास करेंगे कि ऐसी चिकित्सीय आपदा के समय अधिवक्ताओं को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम मंगलवार दोपहर घोषित कर दिया गया. मतों की गिनती में अध्यक्ष पद पर शुरू से ही आगे चल रहे राधाकांत ओझा को विजय मिली. उन्हें अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 3275 मत मिले. मनोज मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एसडी सिंह जादौन को महासचिव चुना गया.

अध्यक्ष पद पर दूसरे स्थान पर अशोक कुमार सिंह को 2276 वोट व आइके चतुर्वेदी को 1085 मत मिले. महासचिव पद पर विजयी रहे सत्‍यधीर सिंह जादौन को 1951 मत प्राप्त हुए. महासचिव पद पर दूसरे नंबर पर विक्रांत पांडेय रहे. इन्हें 1606 मत और शशि प्रकाश सिंह को 585 मत मिले.

संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर संजय सिंह सोमवंशी को सर्वाधिक 965 और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर यादवेश यादव को सबसे अधिक 1218 वोट मिले. फिलहाल अभी इनके परिणाम घोषित नहीं हुए है. इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए एक दिसंबर को चुनाव हुआ था. इसमें कुल 7549 वकीलों ने मतदान किया था.

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें