नंद गोपाल गुप्ता ने नामांकन के बाद निकाला जुलूस, सपा प्रत्याशी रईस बोले- यह सब है नंदी के नाटक
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सर दक्षिणी विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद नंदी ने जुलूस भी निकाला. वहीं रईस चंद्र शुक्ला ने कैबिनेट मंत्री नदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नंदी अभी से पकौड़ी चाल चल रहे हैं.
प्रयागराज. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोमवार को सर दक्षिणी विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले नंदी ने महापौर अभिलाषा गुप्ता के साथ पूजा-अर्चना की. वहीं नामांकन के बाद नंदी ने मीरापुर स्थित ललिता देवी मंदिर में जाकर पूजन कर जीत का आशीर्वाद किया. नामांकन के बाद नंदी ने कहा कि प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा के लोगों को अपना परिवार बताया और कहा वह उनके लिए हमेशा खड़े रहे है और खड़े रहेंगे.
नंदी ने नामांकन के बाद खत्री पाठशाला चौराहा, डॉक्टर पांडे चौराहा, बलुआ घाट चौराहा होते हुए कटघर चौराहा, कल्लू कचौड़ी चौराहा, छोटा चौराहा, मुट्ठीगंज, बड़ा चौराहा मुट्ठीगंज, रामभवन चौराहा, सुलाकी चौराहा, लोकनाथ होते हुए जुलूस निकाला, जो जॉनसेनगंज चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ.
सपा प्रत्याशी रईस बोले नंदी कर रहे नाटक, हमारे अध्यक्ष तो नहीं छान रहे पकौड़ी
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रईस चंद्र शुक्ला ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री नदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नंदी अभी से पकौड़ी चाल चल रहे हैं. रईस चंद्र शुक्ला ने कहा कि नंदी नाटक करते हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष तो अभी से पकौड़ी छान रहे. शहर दक्षिणी में सड़क दुर्घटना और जाम की समस्या को बताते हुए कहा कि यदि वह जीतकर सत्ता में आते हैं, तो जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
Also Read: UP Election 2022: कासगंज की 3 सीटों पर 37 प्रत्याशी मैदान में, सभी को मिला चुनाव चिन्ह
अधिवक्ता देवेंद्र मिश्र नगरा ने भी किया नामांकन
सर दक्षिणी से प्रत्याशी अधिवक्ता देवेंद्र मिश्र ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामाकंन के बाद देवेंद्र मिश्र ने कहा कि शहर दक्षिणी विधानसभा की जनता सरकार के दावों से वाकिफ हों गई. इस बार चुनाव में जनता करारा जवाब देगी.
Also Read: UP Election 2022: बरेली में सपा MLC राजपाल कश्यप बोले- भाजपा में पिछड़ों को गुलाम बनाकर रखा जाता है
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज