20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केशव मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल उतारी मैदान में, नामांकन के बाद कहा- शेर की बेटी कौशांबी की बहू हूं…

पल्लवी पटेल ने आज सिराथू विधानसभा सीट से नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा भरा. पल्लवी केशव प्रसाद मौर्या के सामने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेगी.

Prayagraj News. पल्लवी पटेल ने अपना दल कमेरावादी ने सिराथू विधानसभा सीट से नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा भरा. पल्लवी पटेल केशव प्रसाद मौर्या के सामने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. पल्लवी पटेल के नामांकन के बाद ही सिराथू विधानसभा में केशव प्रसाद मौर्या के सामने उनके चुनाव लड़ने को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. नामांकन के बाद पल्लवी पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “कुछ लोग कह रहे थे कि मैं डर गई, मैं डरने वाली नहीं शेर (सोनेलाल पटेल) की बेटी और कौशांबी की बहू हूं.

शिक्षा, स्वास्थ्य और जातिगत मतगणना को बनाया मुद्दा

पल्लवी पटेल ने नामांकन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उनका मुद्दा शिक्षा स्वास्थ्य और जातिगत मतगणना है. उन्होंने कहा कि सरकार जातिगत मतगणना क्यों नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी. इस दौरान पल्लवी पटेल ने अपने पिता सोने लाल पटेल और मुलायम सिंह यादव को भी याद किया.

Also Read: UP Election: बरेली की बहेड़ी-नवाबगंज विधानसभा का सियासी पारा चरम पर, पीएम-सीएम की इस तारीख को होगी जनसभा
राजनैतिक पंडित पल्लवी और केशव में मान रहे कांटे की टक्कर

सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी के सिंबल पर पल्लवी पटेल के नामांकन के बाद राजनीतिक पंडित यह मान रहे हैं कि अब यहां चुनाव कांटे की टक्कर का होगा. जानकारों का मानना है कि केशव प्रसाद मौर्या के लिए पल्लवी पटेल कड़ी चुनौती पेश करने वाली है. मतलब है कि आज नामांकन का आखिरी दिन था. 27 फरवरी को मतदान होने हैं और 10 मार्च को परिणाम आएंगे.

Also Read: बरेली की सपा में बसपा के ट्रेंड का आगाज, अखिलेश की सभा में प्रत्याशियों से चार-चार लाख की मांग

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें