Prayagraj News. पल्लवी पटेल ने अपना दल कमेरावादी ने सिराथू विधानसभा सीट से नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा भरा. पल्लवी पटेल केशव प्रसाद मौर्या के सामने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. पल्लवी पटेल के नामांकन के बाद ही सिराथू विधानसभा में केशव प्रसाद मौर्या के सामने उनके चुनाव लड़ने को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. नामांकन के बाद पल्लवी पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “कुछ लोग कह रहे थे कि मैं डर गई, मैं डरने वाली नहीं शेर (सोनेलाल पटेल) की बेटी और कौशांबी की बहू हूं.
पल्लवी पटेल ने नामांकन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उनका मुद्दा शिक्षा स्वास्थ्य और जातिगत मतगणना है. उन्होंने कहा कि सरकार जातिगत मतगणना क्यों नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी. इस दौरान पल्लवी पटेल ने अपने पिता सोने लाल पटेल और मुलायम सिंह यादव को भी याद किया.
Also Read: UP Election: बरेली की बहेड़ी-नवाबगंज विधानसभा का सियासी पारा चरम पर, पीएम-सीएम की इस तारीख को होगी जनसभा
सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी के सिंबल पर पल्लवी पटेल के नामांकन के बाद राजनीतिक पंडित यह मान रहे हैं कि अब यहां चुनाव कांटे की टक्कर का होगा. जानकारों का मानना है कि केशव प्रसाद मौर्या के लिए पल्लवी पटेल कड़ी चुनौती पेश करने वाली है. मतलब है कि आज नामांकन का आखिरी दिन था. 27 फरवरी को मतदान होने हैं और 10 मार्च को परिणाम आएंगे.
Also Read: बरेली की सपा में बसपा के ट्रेंड का आगाज, अखिलेश की सभा में प्रत्याशियों से चार-चार लाख की मांग
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज