Prayagraj News: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों को लगी भनक तो की धुनाई, अस्पताल ले जाते समय मौत

प्रयागराज में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद अस्पताल ले जाते समय प्रेमी की मौत हो गई. यह मामला जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2021 3:55 PM

Prayagraj News: प्रयागराज में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद अस्पताल ले जाते समय प्रेमी की मौत हो गई. यह मामला जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: UP News: प्रयागराज में रात को प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, 4 हिरासत में

स्थानीय लोगों के मुताबिक धूमनगंज पोहघट पुल बमरौली निवासी बेनी मजदूरी का काम करता था. काम के दौरान धूमनगंज निवासी एक शख्स से उसकी दोस्ती हो गई. जिसके बाद मृतक का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया था.

इसी दौरान मृतक का दोस्त की बहन से प्रेम संबंध स्थापित हो गया. घर वालों को इसकी भनक लगी तो दोनों दोस्तों में विवाद हो गया. इस दौरान लड़की के परिजन उस पर कड़ी नजर रखने लगे थे. वहीं, मंगलवार की रात बेनी मुंडेरा प्रेमिका से मिलने पहुंचा. इसी दौरान परिजनों ने उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. इसी बीच बाद उसकी अस्पताल लेकर जाने के दौरान मौत हो गई.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में पिटाई के बाद बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बेटों को भी किया घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघार भेज दिया. साथ ही कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई. मृतक के परिजनों का आरोप है उसके बेटे को धोखे से बुला कर पीट-पीटकर मार दिया गया है. घटना में शामिल आरोपियों से पहले से ही उनके बेटे के साथ विवाद था. उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

(रिपोर्ट: एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)

Next Article

Exit mobile version