19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज का लाल जम्मू के उधमपुर में शहीद, कल शाम पहुंचेगा पार्थिव शरीर

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तैनात प्रयागराज का जवान बुधवार को शहीद हो गए. जवान के शहादत की खबर सूनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं जवान का पार्थव शरीर शुक्रवार को गांव आयेगा.

Prayagraj News. जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तैनात जमुनीपुर बेलवार गांव का जवान बुधवार को शहीद हो गए. जवान के शहादत की खबर जमुनीपुर स्थित घर पहुंची, तो परिजनों में कोहराम मच गया. पल भर में गांव और जानकारों में माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के मुताबिक जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को जमुनीपुर स्थित घर पहुंचेगा.

जानकारी के मुताबिक फूलपुर तहसील क्षेत्र के जमुनीपुर बेलवार निवासी नरेंद्र कुमार पांडेय के तीन बेटे हैं. सबसे बड़ा बेटा मनीष पांडेय (3) आर्मी के 10 ई बटालियन में वर्ष 2009 में भर्ती हुआ था. मनीष इन-दिनों जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सिग्नल कोर के नायक पद पर तैनात थे. परिजनों को बुधवार की शाम करीब सात बजे सेना की ओर से मनीष के शहादत की खबर दी गई.

Also Read: UP Chunav 2022: वोट के प्रति नहीं देखी होगी ऐसी दीवानगी, आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज पहुंचा मतदान केंद्र

सेना की तरफ से परिजनों को बताया गया कि कैंप से बाहर जाते समय उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया और वे शहीद हो गए. खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मनीष के परिजनों के साथ ही आसपास के इलाकों में उनकी शहादत को लेकर मातम छाया हुआ है. परिजनों का खबर सुनने के बाद से ही रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों के मुताबिक शहीद मनीष क शाह और शुक्रवार की शाम उनके आवास जमुनीपुर पहुंचेगा.

Also Read: असदुद्दीन ओवैशी ने SP-BJP पर साधा निशाना, कहा- एक भाजपा का, तो दूसरा मुसलमानों का खौफ दिखाकर ले रहें वोट

रिपोर्ट-एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें