13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, एक साथ दौड़े कर्मचारी और स्काउट गाइड

Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, सूबेदारगंज में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस दौरान रेलवे कर्मचारियों के साथ एथलीट और स्काउट एंड गाइड ने दौड़ लगायी. महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी.

Prayagraj News: लौह पुरुष सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय सूबेदारगंज में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने प्रमुख विभागाध्यक्षों और अन्य अधिकारियों के साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के बाद सरदार पटेल के सम्मान के रूप में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया. इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन किया गया.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में विदेशी मेहमान, लोगों को लुभा रहे संगम पहुंचे साइबेरिया के पक्षी

एकता दौड़ को महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सरदार पटेल से जुड़े बैनर और पोस्टर हाथों में पकड़े हुए बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों, एथलीट और स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में हिस्सा लिया.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें