Loading election data...

Prayagraj News: प्रयागराज में अवैध पिस्टल से गोली चलाना सीख रहे युवक की मौत, इलाके में हड़कंप

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के नैनी इलाके में बुधवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक दोस्तों के बीच सुबह चल रहे चाय नाश्ते के दौरान गोली चल गई. मृतक युवक अपने दोस्त की अवैध पिस्टल की टेस्टिंग कर रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2021 11:26 PM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के नैनी इलाके में बुधवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक दोस्तों के बीच सुबह चल रहे चाय नाश्ते के दौरान गोली चल गई. दरअसल, नैनी निवासी अभिलाष पांडे अपने दोस्त की अवैध पिस्टल की टेस्टिंग कर रहा था. इसी दौरान गोली चल गई जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे एस आर एन मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

इस संबंध में एसपी गंगापार सौरभ दीक्षित ने बताया बुधवार सुबह एस आर एन मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी को नैनी निवासी अभिलाष पांडे के सीने में गोली लगने की सूचना मिली थी. इलाज के दौरान अभिलाष पांडे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आज सुबह अभिलाष पांडे मुहल्ले के कुछ मित्रों के साथ घर पर चाय नाश्ता कर रहा था. इसी दौरान मृतक अभिलाष का मित्र विवेक तिवारी वहां आया और साथ में लिए अवैध असलहे को अभिलाष पांडे को खोलना जोड़ना सिखाने लगे,

Also Read: Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बी.ए प्रवेश परीक्षा कल, 42 हजार 462 स्टूडेंट्स होंगे शामिल

इस दौरान अचानक एक मिस कारतूस फायर होकर अभिलाष के सीने में लग गई. गोली लगने के बाद परिजन और दोस्त उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां घटना की सूचना एस आर एन पुलिस चौकी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: Prayagraj News: मैनपुरी और आसाम के बिहारा के बीच चली पहली किसान रेल, आधे भाड़े पर भेज सकेंगे फल और सब्जियां

पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर मामले की कारवाई में जुट गई है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version