UP Chunav 2022: सपा ने फाफामऊ से जद्दोजहद के बाद अंसार अहमद को घोषित किया उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज की फाफामऊ विधानसभा सीट अंसार अहमद को चुनीवी मैदान में उतारा है. इस बार के चुनाव में अंसार अहमद का सीधा मुकाबला बीजेपी के गुरू प्रसाद मौर्य से है.
प्रयागराज. समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज की फाफामऊ विधानसभा सीट से लंबे जद्दोजहद और खींचतान के बाद शनिवार को पूर्व विधायक अंसार अहमद को प्रत्याशी घोषित कर दिया. अंसार अहमद के साथ ही फाफामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी से ही दूधनाथ पटेल की भी दावेदारी प्रबल मानी जा रही थी. आखरी समय तक चली खींचतान में अंसार अहमद को ने बाजी मार ली.
अंसार सपा से 2012 में फाफामऊ से चुने गए थे विधायक
सपा प्रत्याशी अंसार अहमद 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के गुरु प्रसाद मौर्या को 5,296 मत के अंतर से चुनाव हरा कर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं 2017 के चुनाव में वह भाजपा के विक्रम जीत मौर्या से 25,985 मत के अंतर से चुनाव हार गए थे. हालांकि, इस बार अंसार अहमद का सीधा मुकाबला बीजेपी के गुरू प्रसाद मौर्य से है. अंसार और गुरू प्रसाद 2012 के चुनावी मैदान में आमने सामने आ चुके है. तब अंसार ने बाजी मार ली थी, लेकिन इस बार गुरू भाजपा से है. ऐसे में जीत का ताज कौन पहनेगा यह देखने वाली बात होगी.
Also Read: राजा भैया के समर्थक शादी का कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों से मांग रहे वोट, दे रहे ये नारा
अंतिम चरण में चल रही नामांकन की प्रक्रिया
प्रयागराज के पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान होने होने है और 10 मार्च को सभी सीटों पर परिणाम आने है. ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. एक तारीख से शुरू हुए नामांकन का आज पांचवा दिन था. सात तारीख तक नामांकन होने है. आठ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 9 तारीख हो पर्चा वापसी के लिए समय दिया गया है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज