मतदान के लिए निकले छात्रों ने ट्रेन में की नारेबाजी, अखिलेश का तंज,UP में BJP को हटाने के लिए इंकलाब होगा
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में पूर्वांचल के 9 जिले की 54 सीटों में मतदान होने हैं. इसको लेकर प्रतियोगी छात्र भी आज प्रयागराज से ट्रेन के जरिए बड़ी संख्या में रवाना हुए.
प्रयागराज. यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में पूर्वांचल के 9 जिले की 54 सीटों में मतदान होने हैं. 7 मार्च को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों के प्रतियोगी छात्र भी आज प्रयागराज से ट्रेन के जरिए बड़ी संख्या में रवाना हुए. छात्रों ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से रवाना होने के पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में जमकर नारें भी लगाएं.
अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रों के रवाना होने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा ” पांच साल नौकरी का अब और न इंतजार होगा, उप्र में भाजपा को हटाने के लिए इंकलाब होगा. भाजपा के खिलाफ वोट डालने का संकल्प लेकर इलाहाबाद से रेल भर-भर कर पूर्वांचल जा रहे छात्र अब अगले पांच साल नौकरी का इंतजार नहीं करेंगे”
पांच साल नौकरी का अब और न इंतज़ार होगा
उप्र में भाजपा को हटाने के लिए इंक़लाब होगाभाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालने का संकल्प लेकर इलाहाबाद से रेल भर-भर कर पूर्वांचल जा रहे छात्र अब अगले पांच साल नौकरी का इंतज़ार नहीं करेंगे। pic.twitter.com/ApIFuaOtJt
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2022
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर हुआ था लाठी चार्ज
दरअसल चुनाव से ठीक पहले रेलवे भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों ने अपना विरोध दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों पर जमकर लाठी बरसाई थी. इतना ही नहीं पुलिस की ओर से छात्रों को हॉस्टल और लाओ से निकालकर भी बुरी तरह पीटा गया था. जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई थी. वही प्रतियोगी छात्र लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए थे. वही अब आखरी चरण के मतदान से ठीक 1 दिन पहले प्रयागराज में तमाम पूर्वांचल के छात्र अपने जिलों की ओर रवाना होने से पहले एक बार फिर अखिलेश के समर्थन में नारे लगाते नजर आए.
Also Read: UP Chunav 2022: प्रयागराज की 12 सीटों में मेजा का सबसे पहले, तो फूलपुर का आखिर में आएगा चुनाव परिणाम
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज