Bareilly: नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पर कसने लगा शिकंजा, 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित, 7 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

बरेली के अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह पर कई बड़े आरोप लगे हैं. शासन स्तर से जांच शुरू होने की कवायद चल रही है. मगर, इससे पहले नगर आयुक्त ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की हैं. यह जांच टीम 7 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2023 3:06 PM

Bareilly: नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह पर कार्रवाई का शिकंजा कसने लगा है. नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने अपर नगर आयुक्त पर लगे गंभीर आरोपों की जांच दो पीसीएस सेवा के नगर आयुक्त और दो अन्य अफसरों को सौंपी है. यह जांच टीम 7 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

बरेली नगर निगम में तीन अपर नगर आयुक्त हैं. इसमें अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील कुमार, अपर नगर आयुक्त द्वितीय सर्वेश कुमार गुप्ता हैं. वहीं अपर नगर आयुक्त तृतीय अजीत कुमार सिंह निकाय सेवा के अधिकारी हैं. यह कई वर्षों से बरेली नगर निगम की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह पर काफी दिनों से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. इन मामलों में शासन में भी शिकायत हुई थी.

अजीत कुमार सिंह पर नगर निगम में सर्किल रेट से कम में दुकानों का आवंटन, ईडब्ल्यूएस के मकानों में हेराफेरी, बिना रजिस्ट्रेशन के विज्ञापन ठेका देने, टैक्स में खेल, पुरानी एजेंसियों से काम लेने, वेंडिंग जोन में फड़ आवंटन, अवैध यूनिपोल आदि की शिकायतों के साथ ही बड़े आरोप लगे हैं. इस मामले में सीएम से लेकर सीबीआई तक में शिकायत की गई थीं. शासन स्तर से जांच शुरू होने की कवायद चल रही है. मगर, इससे पहले नगर आयुक्त ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. पीसीएस अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील कुमार और अपर नगर आयुक्त तृतीय को जांच सौंपी गई है.

इसके साथ ही अपर नगर आयुक्त की जांच टीम में लेखा अधिकारी अनुराग सिंह, मुख्य नगर लेखा परीक्षक सत्येंद्र कुमार को भी लगाया गया है. जांच टीम से 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. जांच अधिकारी गुपचुप पूछताछ में जुट गए हैं.

Also Read: Adipurush: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का सेंसर बोर्ड को नोटिस, 21 फरवरी को सुनवाई, याचिकाकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप

अपर नगर आयुक्त प्रथम सुनील कुमार और तृतीय सर्वेश कुमार गुप्ता की टीम ने अभिलेख कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स का कहना है कि कुछ मामले सामने आए हैं. इसलिए टीम बनाकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि, जांच टीम को भ्रष्टाचार से जुड़े बड़े सुबूत मिलने की उम्मीद है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version