UP News: गोला विधानसभा उपचुनाव में अमन गिरी होंगे बीजेपी प्रत्‍याशी, तीन नवंबर को होगी वोटिंग

UP News: बीजेपी ने लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट से अमन गिरि को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि, दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के पुत्र हैं.

By Sohit Kumar | October 8, 2022 12:35 PM
an image

Lucknow News: भारत निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. इन सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस बीच बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ से अमन गिरि को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के पुत्र हैं अमन गिरि

बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि, दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के पुत्र हैं. बता दें, गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह विधानसभा सीट प्रदेश के खीरी जिले में आती है. इस सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 2022 में गोला गोकरनाथ में कुल 48.67 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से अरविंद गिरि ने समाजवादी पार्टी के विनय त‍िवारी को 29294 वोटों के मार्जिन से हराया था.

दिल का दौरा पड़ने के बाद हुआ था अरविंद गिरि निधन

लखीमपुर खीरी की 139-गोला गोकर्णनाथ सीट के विधायक अरविंद गिरि का 6 सितंबर को निधन हो गया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद लखनऊ ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बीजेपी में शामिल होने से पहले गिरि सपा के टिकट पर 3 बार विधायक रह चुके थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. और फिर दो बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

बड़े जनाधार वाले नेता थे अरविंद गिरी

विधायक गिरि का निधन बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. गिरी एक बड़े जनाधार वाले नेता थे, यही कारण है कि वह गोला विधानसभा सीट से लगातार पांच बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. विधायक गिरी के निधन की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया था. इस बीच बीजेपी ने जिस तरह से अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी के नाम का ऐलान किया, पार्टी को इसका सीधा फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है. गोला सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Exit mobile version