Republic Day: बच्चों का परेड रिहर्सल में अद्भुत कार्यक्रम
सड़क किनारे भीख मांगने वाले बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की पहल और उम्मीद संस्था का प्रयास रंग ला रहा है. राजधानी के 45 से 50 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करा कर शिक्षावृत्ती की ओर लाकर उनके भविष्य को सावरने का काम किया है.
Republic Day: भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चे इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में शिरकत करेंगे. आज परेड फुल ड्रेस रिहर्सल में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. भिक्षावृत्ति छोड़ चुके इन बच्चों को व सोमवार को चिनहट के आश्रय गृह के स्मार्ट क्लास में पढ़ने का मौका मिला. स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करने पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से लखनऊ में भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों के पुनर्वास के लिए स्माइल परियोजना शुरू की गई है. लखनऊ में इसे नगर निगम उम्मीद संस्था के सहयोग से आगे बढ़ाया गया. पहली बार लखनऊ में भीख मांगने वाले बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास शुरू की गई जहां उम्मीद संस्था की ओर बच्चों को दिन में कुछ घंटे पढ़ाया जाता है.भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चे इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में शिरकत करेंगे. आज परेड फुल ड्रेस रिहर्सल में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी.