लाइव अपडेट
सीएम योगी ने आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर हजरतगंज, लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उत्तर प्रदेश सरकार बाबा साहब के स्वप्नों को साकार करने हेतु कृतसंकल्पित है.
'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर हजरतगंज, लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2022
उत्तर प्रदेश सरकार बाबा साहब के स्वप्नों को साकार करने हेतु कृतसंकल्पित है। pic.twitter.com/aXh7MyP28j
मायावती ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने बीएसपी यूपी प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ लोगों के साथ आम्बेडकर को उनकी जयन्ती पर नमन किया. साथ ही उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करती हुई.
लखनऊ, 14 अप्रैल 2022: सुश्री मायावती जी आज सुबह यहाँ बीएसपी यूपी प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ लोगों के साथ कमज़ोर व उपेक्षित वर्गाें के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन, हार्दिक श्रद्धा-सुमन तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करती हुई। pic.twitter.com/OfZIvfgT84
— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2022
प्रियंका गांधी ने आंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को किया नमन
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, बाबासाहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रयासों से हमारे देश को एक ऐसा संविधान मिला जिसकी प्रस्तावना में ही देश की मजबूती का जंतर था. बाबासाहब ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व, आत्मसम्मान एवं देश की एकता व अखंडता के विचारों पर आधारित देश निर्माण का खाका दिया.
बाबासाहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रयासों से हमारे देश को एक ऐसा संविधान मिला जिसकी प्रस्तावना में ही देश की मजबूती का जंतर था।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 14, 2022
बाबासाहब ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व, आत्मसम्मान एवं देश की एकता व अखंडता के विचारों पर आधारित देश निर्माण का खाका दिया।...1/2 pic.twitter.com/xFVFBHPKBJ
संविधान को कमजोर करने की कोशिश- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, ये मूल्य हमारी ताकत हैं. आज तमाम शक्तियां इतिहास से आए इन मूल्यों पर गहरा प्रहार कर रही हैं. संविधान को कमजोर कर रही हैं. बाबासाहब के सम्मान में हम सबको दृढ़ होकर संविधान की और उसमें निहित मूल्यों की रक्षा करनी होगी.