Loading election data...

BJP नेता तेजस्वी जायसवाल का अपहरण, मारपीट कर सड़क किनारे फेंका

BJP Leader, Tejaswi Jaiswal, Kidnap, UP Police: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ता तेजस्वी जायसवाल के साथ मारपीट की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेखौफ बदमाशों ने भाजपा विधायक के करीबी रहे ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी का बुधवार की देर रात अपहरण कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 3:44 PM

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ता तेजस्वी जायसवाल के साथ मारपीट की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेखौफ बदमाशों ने भाजपा विधायक के करीबी रहे ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी का बुधवार की देर रात अपहरण कर लिया. देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई.

आनन-फानन में सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और जांच में जुट गई. कुछ समय बाद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता को सड़क के किनारे अधमरी हालात में पाया. पुलिस ने तेजस्वी जायसवाल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. सूचना पर जिले के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा पिछड़ा मोर्चा की अवध प्रांत कार्यकारिणी सदस्य तेजस्वी जायसवाल बुधवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक मित्र के साथ बाइक से चिंतौरा स्थित आवास के लिए बस स्टेशन क्षेत्र से निकले. टांडा नगर में थिरुआ पुल पार करते ही चार पहिया वाहन से आये बदमाशों ने उन्हें रोका और पिटाई शुरू कर दी.

Also Read: UP : जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, कूड़े में पड़ी मिली थी शराब

तेजस्वी के साथ जा रहा युवक डरकर भाग गया, जबकि बदमाशों ने तेजस्वी को अपहृत कर लिया. उन्हें गाड़ी में बिठाकर बदमाश भाग निकले. इस बीच अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया. चारों तरफ की गई नाकेबंदी के बीच कुछ देर बाद तेजस्वी अकबरपुर टांडा मार्ग पर सद्दरपुर के पास घायल अवस्था में पड़े मिले.

उन्हें टांडा सीएचसी में भर्ती कराया गया. टांडा विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि श्यामबाबू गुप्त भी अस्पताल पहुंच गए. बड़ी तादाद में पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए. उनमें आक्रोश देखने को मिला. पुलिस के अनुसार तेजस्वी ने कोई बयान अभी नहीं दिया है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि प्रकरण में गहन छानबीन कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Also Read: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- मृतक आश्रित कोटे में विवाहित पुत्री भी अनुकंपा नियुक्ति पाने की हकदार

Next Article

Exit mobile version