Agra: आंबेडकर विश्वविद्यालय नोडल केंद्रों की बढ़ा सकता है संख्या, एनईपी के तहत कराई जाएंगी सेमेस्टर परीक्षा

Agra News: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय जल्द ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू करने जा रहा है. ऐसे में उससे पहले नोडल केंद्र निर्धारित किए जाएंगे. जिसको लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आशु रानी के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2023 2:30 PM

Agra News: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय जल्द ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू करने जा रहा है. ऐसे में उससे पहले नोडल केंद्र निर्धारित किए जाएंगे. जिसको लेकर कुलपति सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आशु रानी के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर भी चर्चा की गई.

कुलपति ने की बैठक

इस बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ साल 2022 में बनाए गए 23 नोडल केंद्रों के संचालक भी मौजूद रहे. आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशू रानी ने कुलपति सभागार में महत्वपूर्ण बैठक रखी. इस बैठक में पिछले साल परीक्षा के लिए बनाए गए नोडल केंद्रों के संचालक और विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और विश्वविद्यालय प्रशासन के कई अधिकारी शामिल हुए.

कुलपति सभागार में यह बैठक इस वर्ष होने वाली परीक्षा से पहले तय किए जाने वाले नोडल केंद्रों को लेकर रखी गई थी. जिसमें कुलपति ने साल 2022 में बनाए गए नोडल केंद्रों की जानकारी ली. साथ ही बताया कि पिछली साल विश्वविद्यालय द्वारा 23 नोडल केंद्र बनाए गए थे. लेकिन इस बार यह संख्या बढ़ाई जा सकती है. बैठक में शामिल हुए नोडल केंद्र के संचालकों से नए बनाए जाने वाली नियम और उन्हें लागू करने को लेकर चर्चा की गई.

Also Read: Agra News: बारहवीं और स्नातक करने के बाद स्टार्टअप करना है शुरू, तो आगरा विवि से करें संपर्क

विवी के कुलपति आशू रानी ने बताया कि इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहले की तरह परीक्षा केंद्रों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे यूनिवर्सिटी सेंटर से जोड़ने के लिए कॉलेजों को बोल दिया गया है. साथ ही नकल ना हो इसके लिए अपनाए जाने वाले नियमों की सूची जल्द ही कॉलेजों को भेज दी जाएगी. और अगर जरूरत पड़ी तो ऑब्जर्वर भी लगाए जाएंगे, साथ ही प्रशासन की भी मदद ली जाएगी. वहीं बताया की सरकार द्वारा एनईपी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के अनुसार प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जानी है. सरकार द्वारा एजेंसी प्राप्त होने पर परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version