Uttar Pradesh News: अमेठी में खूनी संघर्ष, जमीन विवाद में चार की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर
Uttar Pradesh News: दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह घटना कोतवाली क्षेत्र अमेठी के राजापुर गुंगवाछ गांव में हुई. इस खूनी संघर्ष के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बड़ी घटना घटी है. अमेठी में जमीन के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच ये विवाद हुआ जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया.
दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह घटना कोतवाली क्षेत्र अमेठी के राजापुर गुंगवाछ गांव में हुई. इस खूनी संघर्ष के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी के बीच भूमि विवाद को लेकर तकरार चल रही थी. मंगलवार की देर शाम दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मीडिया में चल रही खबर पुलिस के मुताबिक ग्राम समाज की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में आए दिन विवाद होते रहता था. पिछले दिनों पुलिस ने दोनों पक्षो की आपस मे सुलह भी कराई थी. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. तनाव को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही जिला अस्पताल और अमेठी सीएचसी को छावनी में बदल दिया गया है.