Yogi Again In UP: 255 विधायकों से केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कही दिल की बात, तालियों से गूंज उठा लोकभवन

विधानमंडल की दल बैठक में यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ को दोबारा विधानमंडल का नेता चुनने के बाद बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी अपना समर्थन पत्र सौंप दिया. भाजपा ने यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में निषाद पार्टी और अपना दल (एस) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 6:25 PM

Amit Shah Speech: योगी आदित्यनाथ को यूपी का दोबारा मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे. उन्होंने इस बीच महाबैठक में मौजूद सभ्री 255 विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई सीएम लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बन रहा है.

‘गरीबों के मन में उम्मीद जगी भाजपा सरकार में’

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विधानमंडल दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में ज्यादातर समय राजनैतिक अस्थिरता का माहौल रहा. इसका नतीजा उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातिवादी और परिवारवादी पार्टियों का उदय हो गया. ये हम सभी के लिए गौरव का क्षण है, जब किसी मुख्यमंत्री को दोबारा सत्ता में आने का मौका मिला है. जब से आम चुनाव शुरु हुए हैं, उस वक्त से उत्तर प्रदेश में ऐसा नही हुआ है. ऐसा तभी हो सका जब यूपी में बदलाव की राजनीति की गई. यूपी में गरीब को भी इस बात का विश्वास है कि वह थाने जाएगा तो उसकी सुनी जाएगी. 5 साल की लड़की को भी इस बात का भरोसा दिया गया कि वह प्रदेश में सुरक्षित.

‘यूपी के विकास की नींव 5 साल में पड़ी’

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की यात्रा को रफ्तार देने की आवश्यकता है. यूपी में अब कोई जातिवाद की राजनीति नहीं करता है. इसके लिए उन्होंने योगी आदित्यनाथ को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यूपी में जिसे आवास की आवश्यकता थी, उसे आवास मुहैया कराने में सरकार कभी पीछे नहीं रही. गरीब कल्याण के हर क्षेत्र में कार्य किया गया है. चाहे मुफ्त में अनाज पहुंचाना हो गया गरीब को नि:शुल्क टीका लगवाना हो, सारा काम किया गया. निवेश के माहौल को और मजबूत बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता कर रहा है और करता रहेगा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का जताया आभार

बीजेपी के विधानमंडल दल के नेता चुने जाने की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हर वाक्य को योगीजी ने सच कर दिखाया है. यूपी में 40 मेडिकल कॉलेज बनाने का काम योगीजी के कार्यकाल में किया गया. प्रधानमंत्री ने जो विकास कार्य का नक्शा बनाया राष्ट्रीय स्तर पर उसे यूपी के हर गरीब के घर की चौखट तक पहुंचाने का काम योेगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है. देश का विकास उत्तर प्रदेश का विकास किए बगैर संभव नहीं है. प्रदेश में एक बार फिर विकास को बढ़ावा देने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री के लिए चुना गया है. उन्होंने दावा किया कि यूपी जनता ने साल 2014, 2017, 2019 और 2022 के चुनाव में भाजपा को जिताकर यह साबित कर दिया है कि वह अब जातिवादी, तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति को पूरी तरह से नकार चुकी है. उन्होंने कहा कि इन चुनाव परिणामों को साकार करने में भाजपा के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा है.

Next Article

Exit mobile version