Loading election data...

UP Election: अमित शाह के निशाने पर फिर अखिलेश, बोले- जो पिता और चाचा की नहीं सुनता वो जयंत की क्या सुनेगा

UP Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुलंदशहर के अनूपशहर में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने एक बार अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 1:27 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. इस क्रम में शाह आज बुलंदशहर के अनूपशहर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, जहां उन्होंने एक बार अमित शाह और जयंत चौधरी पर निशाना साधा.

अमित शाह के निशाने पर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में तेजी से विकास हो रहा. बिना भेदभाव के यूपी में विकास हो रहा. 2022 में फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. मोदी के नेतृत्व में फिर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंन सपा-बसपा का घेराव करते हुआ कहा कि सपा और बसपा के समय प्रदेश में गुंडाराज था. पुलिस गुंडों से डरती थी. उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि जो अपने पिता और चाचा की नहीं सुनता वो जयंत की क्या सुनेगा.

शाह ने सपा और बसपा पर यूपीए को लेकर उठाए सवाल

शाह ने कहा, सपा और बसपा ने 10 साल तक UPA सरकार का समर्थन किया था. मैं इनसे पूछता हूं कि आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने उ.प्र. को क्या दिया?. 2014-15 में UPA सरकार ने यूपी को 66,000 करोड़ रु. दिया और मोदी सरकार ने इस बजट में 1,46,500 करोड़ रु.यूपी को दिया है.

यूपी में 10 मार्च को होगा नई सरकार का गठन

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Also Read: UP Election 2022: लालू यादव के दामाद पर बुलंदशहर में FIR, बिना इजाजत रोड शो निकालने पर हुई कार्रवाई
वेस्ट यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.

Next Article

Exit mobile version