Amrapali Dubey: 24 घंटे में मिले लाखों के गहने, यूपी पुलिस की तारीफ में आम्रपाली बोलीं- यकिन नहीं होता

Amrapali Dubey: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के होटल के कमरे से मोबाइल और गहने चोरी हो गए. वहीं 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गहनों के साथ चोरों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद अभिनेत्री आम्रपाली ने सीएम योगी का शुक्रिया अदा किया.

By Shweta Pandey | November 25, 2022 1:22 PM

Amrapali Dubey: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के होटल के कमरे से मोबाइल और गहने चोरी हो गए. वहीं 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गहनों के साथ चोरों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद अभिनेत्री आम्रपाली ने सीएम योगी का शुक्रिया अदा किया.

आम्रपाली ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि 24 घंटे के अंदर मेरा सभी सामान मिला जाएगा. यहां तक की मेरी एक लिपस्टिक भी गायब नहीं हुई. सभी के सभी सामान मिल गए. मैं अयोध्या पुलिस को भी धन्यवाद करती हूं.

पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

बता दें कि आम्रपाली दुबे अपनी मां के साथ कोतवाली नगर सिविल लाइन एरिया में होटल शाने अवध में कमरा नंबर 415 में ठहरी हुई थी. रात में सोते समय आम्रपाली अपना कमरा लॉक करना भूल गई. जहां श्रद्धालु बनकर होटल में आया चोर उनका बैग और मोबाइल फोन उठाकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. इस दौरान एक चोर अपने माथे पर चंदन लगाए हुए घूम रहा था. पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम बनाई गुरुवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चोर तमिलनाडु के रहने वाले है, ये दोनों चोर पिता-पुत्र हैं.

25 लाख के गहने और मोबाइल हुआ था चोरी

गौरतलब है कि, भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने अयोध्या आई थीं. जहां एक्ट्रेस होटल शाने अवध में ठहरी हुई थी. इस दौरान उनके कमरे से 25 लाख के गहने और मोबाइल फोन चोरी हो गया था.

Next Article

Exit mobile version