Amrit Mahotsav: चौरी चौरा रेलवे स्टेशन पर होगा शहीदों के परिजनों का सम्मान
आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारत में मनाया जा रहा है. इसके तहत गोरखपुर के चौरी चौरा रेलवे स्टेशन पर 23 जुलाई तक उल्लासपूर्ण वातावरण में आजादी का जश्न मनाया जाएगा. जश्न का उद्घाटन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने किया था.
Gorakhpur News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय रेलवे विशेष सप्ताह मना रही है. इस आजादी की 75 वीं वर्षगांठ में चौरी चौरा और बलिया रेलवे स्टेशन पर आयोजन किये जा रहे हैं. ये दोनों उन 75 स्टेशनों में शामिल हैं, जहां अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम होने हैं. इन स्टेशनों पर सप्ताह भर आजादी से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही आजादी की लड़ाई के शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा.