Amroha Road Accident: रिश्तेदारी में गए दोस्तों के घर लौटे शव, भीषण सड़क हादसे में तीनों ने तोड़ा दम

Amroha Road Accident: अमरोहा में एक बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, और पुलिस को घटना की सूचना दी.

By Sohit Kumar | December 1, 2022 8:44 AM

Amroha Road Accident: अमरोहा में एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मंडी धनौरा थाना इलाके की है घटना

सड़क हादसे की ये घटना अमरोहा के मंडी धनौरा थाना इलाके की है. यहां देर रात शेरपुर मार्ग पर स्थित गांव खावडी के पास एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. पुलिस ने तीनों मृत युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों युवक बिजनौर जनपद के चांदपुर इलाके के रहने वाले थे.

चांदपुर इलाके के रहने वाले थे तीनों मृतक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदपुर इलाके के गांव सहानिया निवासी सुभाष (38) अपने दोस्त मुन्नू (40) और संदीप (42) के साथ अपनी एक रिश्तेदारी में आया था. यहां से वापस लौटते समय उन्हें रात हो गई. बाइक जैसे ही शेरपुर मार्ग पर गांव खावडी के पास पहुंची तो उसका संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा टकराई. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए धनौरा सीएचसी भिजवाया. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Bahraich Road Accident: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और रोडवेज की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 15 घायल
पेड़ में बाइक टकराने से तीन दोस्तों की मौत

घटना की जानकारी देते हुए धनौरा थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि, पेड़ से बाईक टकराने के कारण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है. तीनों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भी दे दी गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. हालांकि, सड़क हादसे में घायल तीनों युवकों को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने इमरजेंसी में कोई चिकित्सक मौजूद ना होने के भी आरोप लगाए.

Next Article

Exit mobile version