NIRF Ranking 2022: अलीगढ़ की AMU यूनिवर्सिटी टॉप 10 से बाहर, एएमयू प्रशासन ने रैंकिंग पर जताई आपत्ति

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की रैंकिंग (NIRF Ranking 2022) जारी कर दी गई है. अलीगढ़ की एएमयू (AMU) एक पायदान खिसककर टॉप 10 से बाहर हो गई है. बेंगलुरु के आईआईएमसी ने पहली रैंकिंग पाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2022 10:56 AM

Aligarh News: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की रैंकिंग (NIRF Ranking 2022) जारी कर दी गई है. एनआईआरएफ रैंकिंग की घोषणा एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र ने की. इस साल जारी लिस्ट में अलीगढ़ की एएमयू (AMU) एक पायदान खिसककर टॉप 10 से बाहर हो गई है. बेंगलुरु के आईआईएमसी ने पहली रैंकिंग पाई है.

NIRF रैंकिंग में AMU टॉप 10 से बाहर

एनआईआरएफ (NIRF) की बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय इस बार टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया. 2021 में एएमयू श्रेष्ठ विश्वविद्यालय की रैंकिंग में टॉप टेन में 10 वीं रैंक पर था. जोकि अब 11वें स्थान पर पहुंच गया है. एएमयू ने इस रैंकिंग पर आपत्ति जताई है. एएमयू का मानना है कि रैंकिंग में तीन इंस्टिट्यूट ऐसे शामिल किए हैं, जो विश्वविद्यालय नहीं हैं.

यह है जारी टॉप 10 रैंकिंग…

एनआईआरएफ की ओर से जारी देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में दिल्ली के 2 संस्थान, हैदराबाद के 2 संस्थान, पश्चिम बंगाल के 2 संस्थान, उत्तर प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी शामिल है.

  1. आईआईएमसी, बेंगलुरु

  2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली

  3. जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली

  4. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता

  5. अमृता विश्वा विद्यापीठम, कोयंबटूर, तमिलनाडु

  6. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

  7. मणिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कर्नाटक

  8. कोलकाता यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल

  9. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ हैदराबाद, वेल्लोर

  10. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद

अलग-अलग क्षेत्रों में क्या  है एएमयू की रैंकिंग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ के अलग-अलग क्षेत्रों की जारी लिस्ट में कहीं भी टॉप टेन में स्थान नहीं पाया है.

  • टॉप यूनिवर्सिटी में- 11

  • टॉप रैंक संस्थान में-19

  • टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट- 28

  • इंजीनियरिंग कॉलेज- 37

  • मैनेजमेंट कॉलेज- 57

  • मेडिकल कॉलेज- 22

  • डेंटल कॉलेज- 38

  • लॉ कॉलेज-12

  • आर्किटेक्चरी- 13

  • टॉप कॉलेज- 0

ओवरऑल रैंकिंग में भी 1 पायदान नीचे एएमयू

अगर ओवरऑल रैंकिंग देखें तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पिछले साल की अपेक्षा एक रैंक और नीचे पहुंच गया है. 2021 में एएमयू की जहां ओवरऑल रैंकिंग 18वीं थी, वहीं इस बार 19वीं है.

  • 2017 में रही- 19वीं

  • 2018 में रही- 17वीं

  • 2019 में रही- 18वीं

  • 2020 में रही- 31वीं

  • 2021 में रही- 18वीं

  • 2022 में है-19वीं

एनआईआरएफ के यह होते हैं मापदंड

एनआईआरएफ कुछ मापदंडों के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी करती है. जिसमें शिक्षण और संसाधन, अनुसंधान और व्यवसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशीता, अनुभूति शामिल हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version