अलीगढ़ में वक्फ संपत्तियों की मैपिंग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी करेगी, अधिकतर जगहों पर है अवैध कब्जा
अलीगढ़ में 4251 संपत्तियां वक्फ की हैं. उत्तर प्रदेश के अधिकतर जनपदों में कई हजार वक्फ संपत्तियां हैं. जिले में भी 4251 संपत्तियों का पंजीकरण सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में है. अधिकतर संपत्तियों पर अवैध कब्जा है. अत: प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों की जीपीएस मैपिंग का फैसला लिया.
Aligarh News: वक्फ संपत्तियों को अतिक्रमण से बचाने के लिए उनकी जीपीएस मैपिंग कराई जाएगी. अलीगढ़ में वक्फ संपत्तियों की मैपिंग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी करेगी. अलीगढ़ में 4251 संपत्तियां वक्फ की हैं. उत्तर प्रदेश के अधिकतर जनपदों में कई हजार वक्फ संपत्तियां हैं. अलीगढ़ में भी 4251 संपत्तियों का पंजीकरण सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में है, लेकिन अधिकतर संपत्तियों पर अवैध कब्जा है, इसलिए प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों की जीपीएस मैपिंग कराने का फैसला लिया है.
एएमयू करेगी जीपीएस मैपिंग…
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि अलीगढ़ की वक्फ संपत्तियों की जीपीएस मैपिंग का काम एएमयू को दिया गया है. अलीगढ़ के सभी मुतावल्ली वक्फ संपत्तियों के जीपीएस मैपिंग कार्य हेतु एएमयू को अपना सहयोग प्रदान करेंगे.
अलीगढ़ में है 4251 वक्फ की संपत्तियां
अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार अलीगढ़ जिले में कुल 4251 वक्फ की संपत्ति है, जिसमें से शिया की 113 और सुन्नी की 4138 वर्क संपत्तियां हैं.
-
कोल तहसील में 79 शिया और 2746 सुन्नी कुल 2825 संपत्तियां
-
गभाना तहसील में 1 शिया और 32 सुन्नी कुल 33 संपत्तियां
-
अतरौली तहसील में 32 शिया और 939 सुन्नी कुल 971 संपत्तियां
-
इगलास तहसील में 0 शिया और 153 सुन्नी कुल 153 संपत्तियां
-
खैर तहसील में 1 शिया और 268 सुन्नी कुल 269 संपत्तियां
रिपोर्ट : चमन शर्मा