Loading election data...

AMU News: धार्मिक भावना भड़काने पर एएमयू प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला?

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ. जितेंद्र कुमार को एक कक्षा के दौरान बलात्कार के पौराणिक संदर्भों के लिए विवादास्पद वीडियो स्लाइड का उपयोग कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर एएमयू ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उनसे 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2022 3:37 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू/AMU) की एक कक्षा के दौरान बलात्कार के पौराणिक संदर्भ पर एक स्लाइड की सामग्री में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए डॉ. जितेंद्र कुमार को एएमयू ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस पर डॉ. जितेंद्र कुमार ने बिना शर्त माफीनामा विद्यालय को सौंप दिया है.

दिया गया कारण बताओ नोटिस

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ. जितेंद्र कुमार को एक कक्षा के दौरान बलात्कार के पौराणिक संदर्भों के लिए विवादास्पद वीडियो स्लाइड का उपयोग कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर एएमयू ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उनसे 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया था. एएमयू ने विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन और फैकल्टी आफ मेडिसिन ने बुधवार को बलात्कार के पौराणिक संदर्भ पर एक स्लाइड की सामग्री की कड़ी निंदा की और छात्रों, कर्मचारियों और नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ जितेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उनसे 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया था. इसके बदले डॉ. जितेंद्र कुमार ने बिना शर्त माफीनामा विद्यालय को सौंप दिया है.

Also Read: Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर होगा AMU के सिटी स्कूल का नाम, दान में मिली जमीन
दो सदस्यीय जांच समिति गठित

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने पूरे मामले की जांच और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुझाव देने के लिए कमेटी का गठन किया है. मेडिसिन संकाय के डीन प्रोफेसर राकेश भार्गव की सिफारिश पर दो सदस्यीय जांच समिति भी गठित की गई है.

भाजपा नेता ने दी जाने में शिकायत

भाजपा नेता निशित शर्मा ने थाना सिविल लाइन में एएमयू प्रो. डॉ जितेंद्र कुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर शिकायत की है. सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने बताया कि निशित की ओर से शिकायत मिली है. इस संबंध में एएमयू प्रॉक्टर व रजिस्ट्रार से बातचीत की गई है. एएमयू की तरफ से जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Aligarh News: 6 दिन से लापता AMU छात्र नाराज होकर पहुंचा मुंबई, पुलिस करती रही ट्रेस, फिर ऐसे पहुंचा घर

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Exit mobile version