AMU News: एएमयू के गुलिस्तान-ए-सैयद में 17 अक्टूबर को होगा सर सैयद डे, कई हस्तियां करेंगी शिरकत
एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का जन्म 17 अक्टूबर 1817 को दिल्ली में हुआ था. एएमयू में सर सैयद अहमद खान के जन्मदिन की तारीख 17 अक्टूबर को सर सैयद डे के रूप में मनाया जाता है. इस बार सर सैयद अहमद खान का 205वां जन्मदिवस मनाया जाएगा.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना करने वाले सर सैयद अहमद खान की जयंती को हर साल सैयद डे के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस बार भी 17 अक्टूबर को सर सैयद डे गुलिस्तान-ए-सैयद में मनाया जाएगा, वैसे सर सैयद डे एथलेटिक्स ग्राउंड पर किया जाता था.
एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का जन्म 17 अक्टूबर 1817 को दिल्ली में हुआ था. एएमयू में सर सैयद अहमद खान के जन्मदिन की तारीख 17 अक्टूबर को सर सैयद डे के रूप में मनाया जाता है. इस बार सर सैयद अहमद खान का 205वां जन्मदिवस मनाया जाएगा. सर सैयद अहमद खान ने 8 जनवरी 1877 को मोहम्मडन ऐंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की थी, जो 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी. अत्यधिक बारिश और जलजमाव के कारण 17 अक्टूबर को होने वाले सर सैयद दिवस स्मृति समारोह के लिए निर्धारित स्थल को अब एथलेटिक्स ग्राउंड की जगह गुलिस्तान-ए-सैयद कर दिया गया है, जबकि बाकी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित स्थानों पर ही रहेंगे.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष, कानूनविद, एमिटी विश्वविद्यालय के उन्नत कानूनी अध्ययन संस्थान के विशिष्ट प्रोफेसर, डॉ ताहिर महमूद सर सैयद डे में मुख्य अतिथि होंगे. डॉ ताहिर महमूद भारत के विधि आयोग के पूर्व सदस्य व एएमयू के पूर्व छात्र रहे हैं. सर सैयद डे में पटना उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी विशिष्ट अतिथि होंगे. न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं. सर सैयद डे समारोह में मानद अतिथि के रूप में भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार, संस्कृति मंत्रालय के महानिदेशक चंदन सिन्हा आईएएस शिरकत करेंगे.