AMU कुलपति ने किया AMUTA का चुनाव स्थगित, एक महिला पहली बार बनी थीं अमूटा अध्यक्ष
एएमयू में अमूटा यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस बार हुए अमूटा के चुनाव को एएमयू कुलपति द्वारा स्थगित कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कुलपति ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (AMUTA) को स्थगित कर दिया है. अमूटा के इतिहास में पहली बार एक महिला प्रोफेसर निर्विरोध अध्यक्ष बनी थीं.
बनी जांच कमेटी
एएमयू में अमूटा यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस बार हुए अमूटा के चुनाव को एएमयू कुलपति द्वारा स्थगित कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि एएमयू टीचर्स एसोसिएशन में पहली बार एक महिला अध्यक्ष डॉ चांदनीबी निर्वाचित हुई हैं. साथ ही, दो हिंदू शिक्षक इतिहास विभाग के योगेश कुमार यादव और डेंटल कॉलेज के खराड़े पंकज प्रकाश सदस्य निर्वाचित हुए हैं. यही कारण है कि अमूटा के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.
यह भी चुने गए अमूटा में…
अमूटा में हिंदी विभाग विभाग के के गुलाम साबरी, वाइल्ड लाइफ साइंस के कलीम अहमद, एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमिनिटी सेक्शन के मो. फुरकान और यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक के मो. मुजाहिद अली खान, बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट के सूफिया नसीम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 15 सितंबर को सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव होना था.
रिपोर्ट : चमन शर्मा