13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की होगी जांच, सीएम योगी ने स्पेशल टीम बनाने का दिया आदेश

उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के तमाम शिक्षकों की प्रमाणिकता को लेकर नए कदम उठाए हैं. सीएम योगी ने अब प्रदेश के तमाम शिक्षकों के कागजात जांच करने का आदेश दिया है.

उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के तमाम शिक्षकों की प्रमाणिकता को लेकर नए कदम उठाए हैं. सीएम योगी ने अब प्रदेश के तमाम शिक्षकों के कागजात जांच करने का आदेश दिया है.

प्रदेश के सभी शिक्षकों के डोक्यूमेंट की जांच

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में जितने भी शिक्षक हैं उन सबके डोक्यूमेंट की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये जांच हर एक शिक्षक के लिए है. चाहे वो माध्यमिक शिक्षा में हों,उच्च शिक्षा में या बेसिक शिक्षा में हों, सभी के डोक्यूमेंट की जांच की जाएगी.

डेडिकेटेड टीम करेगी जांच

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम ने आदेश दिया है कि सभी शिक्षकों के डोक्यूमेंट की जांच के लिए एक डेडिकेटेड टीम बनाई जाए और इस क्रम में कोई भी फर्जी पाया जाए तो उनपर कार्रवाई की जाए.

अनामिका शुक्ला मामले ने पकड़ी तूल

बता दें कि यूपी में अनामिका शुक्ला के नाम पर शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला अभी यूपी के बड़े मुद्दों में एक है. अनामिका शुक्ला के नाम पर यूपी में 25 जगहों पर सैलरी उठाइ जा रही थी. इस मामले का सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति भी काफी गरम है. विरोधी दलों ने यूपी की भाजपा सरकार को जमकर घेरा है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें