15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद महिंद्रा क्यों बोले- पांचवा बड़ा देश होता यूपी, इस सेक्टर में करेंगे निवेश, CM योगी के लिए कही ये बात

आनंद महिंद्रा ने कहा कि अगर यूपी एक देश होता, तो वह जनसंख्या से दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश होता. यूपी की तेज प्रगति होने से वह संपूर्ण भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए विकास का इंजन बनेगा. महिंद्रा ग्रुप सीएम योगी आदित्यनाथ और पूरे राज्य को इस लक्ष्य को साकार करने में सहयोग देने के लिए तत्पर है.

Lucknow: यूपी में इन्वेस्टर्स समिट के जरिए भारी भरकम निवेश जुटाने में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहिम को उद्यमियों का समर्थन मिल रहा है. घरेलू और विदेशी निवेशकों के साथ बैठकों में जिस तरह से लगातार एमओयू साइन हो रहे हैं, उससे योगी सरकार अपने 10 लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य से भी ज्यादा जुटाने में कामयाब हो सकती है. इस बीच सीएम योगी की मुहिम का महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने समर्थन करते हुए यूपी के विकास में सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा कि अगर उत्तर प्रदेश एक देश होता, तो वह जनसंख्या से दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश होता. यूपी की तेज प्रगति होने से वह संपूर्ण भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए विकास का इंजन बनेगा. महिंद्रा ग्रुप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूरे राज्य को इस लक्ष्य को साकार करने में सहयोग देने के लिए तत्पर है.

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने सोमवार को सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट भी की. इस दौरान समूह के यूपी में पर्यटन, कृषि फार्म मशीनरी और ईवी सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश पर सहमति बनी. महिंद्रा समूह की एयरोस्पेस, कृषि व्यवसाय, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, निर्माण उपकरण, रक्षा, ऊर्जा, कृषि उपकरण, वित्त और बीमा, औद्योगिक उपकरण, सूचना प्रौद्योगिकी, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, रियल इस्टेट, रिटेल और शिक्षा क्षेत्र में विशेषता है.

सीएम योगी ने आनंद महिंद्रा से यूपी के विकास के लिए 25 सेक्टोरल नीतियों का जिक्र किया और कहा कि सरकार निवेशकों की हर जरूरतों का पूरा ध्यान रख रही है. उद्योगों की जरूरतों के अनुकूल नीतियां तैयार की गई हैं. यहां निवेशकों का हित पूरी तरह से सुरक्षित है और सरकार महिंद्रा ग्रुप को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

इस पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि यूपी में बदले माहौल से समूह उत्साहित है. बेहतर कानून-व्यवस्था, नीतियां, सरल प्रणाली और बड़ी आबादी महिंद्रा समूह को निवेश के लिए अनुकूल अवसर दे रही है. उन्होंने यहां की इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल नीति को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि महिंद्रा समूह ईवी सेक्टर में बड़े निवेश की योजना पर काम कर रहा है.

Also Read: Lucknow Building Collapse: घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित, बुजुर्ग महिला की मौत

इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में महिंद्रा समूह फॉर्म मशीनों का निर्माण करने के लिए प्रदेश में इकाई स्थापित करने का इच्छुक है. आनंद महिंद्रा ने कहा कि यूपी के पर्यटन स्थलों पर क्लब महिंद्रा का विस्तार किया जाएगा. इससे पर्यटकों को जहां सहायता मिलेगी, वहीं रोजगार के नए अवसर बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें