18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली से गुजरने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस 15 दिसंबर को कैंसिल, एक घंटा देरी से चलेगी ये सुपरफास्ट…

रेल पथ की मरम्मत का कार्य होने के कारण कई ट्रेन प्रभावित होंगी. रेलवे के मुताबिक बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर आदि स्टेशन से गुजरने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस 15 दिसंबर को को कैंसिल रहेगी. इसके साथ ही श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा देरी से चलेगी.

Bareilly: उत्तर रेलवे (एनआर) के मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद–गाजियाबाद रेलखंड के काफूरपुर और महेशरा स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 43-ए पर रेल पथ 15 दिसंबर को मरम्मत होगी. इस वजह से बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर आदि स्टेशन से गुजरने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस 15 दिसंबर को कैंसिल रहेगी. इसके साथ ही श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा देरी से चलेगी, जबकि कई ट्रेन का रूट बदला गया है.

15 दिसंबर को रेल खंड के ओवरब्रिज पर सुबह 09:50 बजे से शाम 04:20 बजे तक (कुल 06:30 घंटे) का ट्रैफिक और पॉवर ब्लाक लिया गया है. इसलिए ट्रेन संख्या 12392 नई दिल्ली–राजगीर 15 दिसंबर को नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय दोपहर 01:10 बजे चलने के स्थान पर 01.10 घंटा देरी से चलेगी. ट्रेन संख्या 13258 (आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर) के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से अपने निर्धारित समय दोपहर 01.35 बजे चलने के बजाय 1.10 घंटा देरी से चलेगी.

ट्रेन 15060 (आनंद विहार टर्मिनल–लालकुआं) एक्सप्रेस को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2.15 बजे चलने के स्थान पर 1 घंटा देरी से चलेगी. ट्रेन 12584 (आनंद विहार टर्मिनल–लखनऊ) कैंसिल रहेगी. ट्रेन 15128 (नई दिल्ली–बनारस) को कैंसिल किया गया है.

ट्रेन 04393 स्पेशल ट्रेन (अलीगढ़–गजरौला) एक्सप्रेस गजरौला के स्थान पर मुरादाबाद तक जाएगी. ट्रेन 04394 (गजरौला-अलीगढ़) गजरौला के स्थान पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी. ट्रेन 20506 (नई दिल्ली-डिब्रूगढ़) एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद–हापुड़-मुरादाबाद के स्थान पर गाजियाबाद-टपरी–लक्सर–मुरादाबाद होकर डिब्रूगढ़ जाएगी. सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को ब्लॉक के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित होगा.

Also Read: UP: ‘खटारा सरकार की खटारा बस’, अखिलेश ने तस्वीर के साथ योगी सरकार पर कसा तंज, रोडवेज ने दी ये सफाई…

यात्रियों की बढ़ेगी दिक्कत, पहले ही रद्द हैं कई ट्रेन

कोहरे के चलते बरेली से लखनऊ और दिल्ली रूट की कई ट्रेन पहले ही रद्द हैं. जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. मगर, इन रेलगाड़ियों के कैंसिल होने से यात्रियों को और दिक्कत होगी. हालांकि, अभी कोहरा नहीं आया है. मगर, इसके बाद भी ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को काफी दिक्कत होने लगी है. ट्रेन कम होने के कारण यात्रियों को बची ट्रेन में बर्थ नहीं मिल रही है. इससे यात्रियों को लंबी वेटिंग का इंतजार करना पड़ रहा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें