देवरिया में लव मैरिज से नाराज परिजनों ने बहू के साथ की दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में रॉड डालकर की हैवानियत

Deoria News: पीड़ित महिला ने बताया कि, प्रेम विवाह के चलते उसे ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा. पीड़ित महिला ने आगे बताया कि, 'हम लोग सो रहे थे कि तभी ससुराल वालों की तरफ से 6-7 लोग आए और मुझे रस्सी से बांधकर मारने लगे. उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट में रॉड और डंडा भी डाला.'

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2022 8:45 AM

Deoria News: देवरिया से इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की उसके पति के सामने सास-ससुर, मामा, देवर और ननद ने कथित तौर पर छोटी जाति का बताकर बेरहमी से पिटाई कर दी. हैवानियत की सारी हदें तब पार हो गईं जब दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड और डंडा डाल दिया और उसे जान से मारने की पूरी कोशिश की.आरोपी महिला को अधमरा छोड़कर चले गए, जिसके बाद बेहोश हालात में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, महिला का इलाज चल रहा है.

6-7 लोग एक साथ आए और हमला कर दिया

महिला ने होश में आने के बाद बताया कि, प्रेम विवाह के चलते उसे ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा. पीड़ित महिला ने आगे बताया कि, ‘हम लोग सो रहे थे कि तभी ससुराल वालों की तरफ से 6-7 लोग आए और मुझे रस्सी से बांधकर मारने लगे. उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट में रॉड और डंडा भी डाला.’

पहले भी की शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई

महिला के साथ मारपीट के मामले में पीड़िता के पति ने बताया कि, ‘मेरे परिवार को मेरी पत्नी की छोटी जाति से दिक़्कत है. उन्होंने कई बार ऐसा किया है. मैंने किसी तरह अपनी बच्ची को बचाया और पुलिस बुलाई. मेरी पत्नी खुन निकलने से बेहोश थी. कई बार शिकायत की लेकिन गिरफ़्तारी नहीं हुई क्योंकि मेरे चाचा BJP किसान मोर्चा में मंडल अध्यक्ष हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर देवरिया के एसपी (SP) संकल्प शर्मा ने बताया कि, एक पीड़िता द्वारा अपने ही परिवारजनों सास-ससुर, देवर-ननद इत्यादी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संदर्भ में मदनपुर थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है और विवेचना चल रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, पूरा मामला देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बेरूआर घाट का है. यहां रहने वाले सतीश कुमार सिंह ने आठ साल पहले दिल्ली में मोनिका से शादी की थी. बस यहीं से विवाद शुरू हो गया. युवक के घरवालों ने दूसरी जाति की होने के कारण बहू को कभी स्वीकार ही नहीं किया, और लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे. बढ़ते विवाद के बाद युवक को दिल्ली से वापस गांव लौटना पड़ा.

पीड़ता के पति सतीश का कहना है कि उसके घर वालों की सिर्फ एक ही मांग है कि वह अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी कर ले. दोनों की एक छह साल की एक बेटी भी है, लेकिन 19 जुलाई को परिजनों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं, और उसे मारने पर उतारू हो गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version