UP News: छात्र के पहले बाल काटे, फिर सड़क पर की बेरहमी से पिटाई, नाराज परिजनों ने स्कूल में की तोड़फोड़

Kushinagar News: 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र के बालों को काटने का विरोध करने पर शिक्षकों ने उसकी बीच सड़क पर बेहरमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना से गुस्साए लोगों और परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2022 11:04 AM

Kushinagar News: राजस्थान में छात्र की पिटाई से मौत के मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 12वीं के छात्र के सिर के बाल काटने और बेरहमी से पिटाई करने काे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच घटना से नाराज लोगों और परिजनों ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ कर दी है.

घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग को लेक सड़क मार्ग भी जाम कर दिया था. बिस्तर पर लेटे इस छात्र का कसूर बस इतना था कि उसने विरोध किया था, विरोध भी ऐसा की जिसने भी सुना हैरान हुआ.12वीं में पढ़ने वाला यह छात्र मिथलेश चौहान है, जो अपने गांव के पास में स्थित महर्षि बाल्मीकि इंटरकालेज पिपरैचा के इंटर कॉलेज में पढ़ता है.

छात्र रोज की तरह कॉलेज पढ़ने गया था, लेकिन शिक्षकों की नाराजगी इतनी भारी पड़ी की उसके पहले बाल काटे गए फिर बीच सड़क पर जमकर पिटाई की गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस कदर छात्र को शिक्षकों द्वारा पीटा जा रहा है. वीडियो में छात्र को पिटाई से बचाते हुए एक लड़की भी देखी जा रही है, जोकि मिथलेश की बहन बताई जा रही है.

शिक्षकों की पिटाई का छात्र पर इतना बुरा असर हुआ कि छात्र की हालत गंभीर हो गई. वहीं पीड़ित छात्र की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वायरल वीडियो की जब पड़ताल हुई तो घटना सही निकली. आरोप है कि बाल बड़े होने और छात्राओं को छेड़ने की वजह से शिक्षकों ने यह कदम उठाया था. घटना के बाद गांव के लोग और छात्र के परिजन, कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. कॉलेज के फर्नीचर से लेकर सीसीटीवी, पंखे,और अन्य उपकरणों को नुकसान पहुंचाया गया है. कॉलेज में हुई तोड़फोड़ को लेकर कालेज के प्रिंसिपल ने तीन लाख से ऊपर की रकम लूटने का भी आरोप लगाया है.

पुलिस समय रहते इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. यही कारण है कि नाराज लोगों ने कॉलेज में तोड़फोड़ तक कर डाली. स्थानीय हाटा कोतवाली पुलिस समय रहते स्थिति भाप नहीं पाई और यह घटना बड़ी हो गई. वही इस मामले में कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने वायरल वीडियो और घटना के प्रकरण को लेकर अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमे तीन लोंगो की गिरफ्तारी की बात कही गई है.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version