आजम खां की सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव से नाराजगी हुई जगजाह‍िर, विधायकों की बैठक से नदारद

पिता आजम खां की जेल में बंद होने के दौरान मदद न करने से नाराज सपा विधायक अब्‍दुल्‍लाह आजम और उनके पिता ने इस बैठक में शाम‍िल न होने का फैसला कर लिया है. रव‍ि‍वार की सुबह से इस बात की चर्चा थी कि पिता-पुत्र दोनों ही इस बैठक में शरीक नहीं होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2022 12:48 PM

Lucknow News: समाजवादी पार्टी से सपा विधायक आजम खां की नाराजगी रव‍िवार को जगजाह‍िर हो गई. कयास तो कई दिनों से लग रहे थे मगर अब जब सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई तो उस पर मुहर लग गई है. पिता आजम खां की जेल में बंद होने के दौरान मदद न करने से नाराज सपा विधायक अब्‍दुल्‍लाह आजम और उनके पिता ने इस बैठक में शाम‍िल न होने का फैसला कर लिया है. रव‍ि‍वार की सुबह से इस बात की चर्चा थी कि पिता-पुत्र दोनों ही इस बैठक में शरीक नहीं होंगे. दोपहर में इस बात की तस्‍दीक हो गई है क‍ि अब वे विधानमंडल दल की बैठक में शाम‍िल नहीं होंगे. यही नहीं इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव भी शाम‍िल नहीं हुए हैं.

Also Read: बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन की आजम खां को सलाह, सपा को छोड़कर बनाएं दूसरा विकल्प
बैठक का अचानक ही बदल दिया गया समय

स्‍थानीय मीड‍िया ने जब इस बारे में सवाल पूछे तो उन्‍हें बताया गया कि अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इसी वजह से आजम खां सपा की बैठक में शाम‍ि‍ल नहीं होंगे. अपने पिता साथ देते हुए उनके बेटे अब्‍दुल्‍लाह आजम भी बैठक से दूर ही रहेंगे. पिछले करीब एक माह से सपा के कद्दावर नेता आजम खां और उनके समर्थक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. यही नहीं आजम खां भी अपने चिपरि‍चि‍त अंदाज में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक कल यानी 22 मई को प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12 बजे से होगी. बैठक में विधान सभा सदस्यों के साथ ही विधान परिषद सदस्यों की भी उपस्थिति अनिवार्य की गई है. बता दें कि इससे पहले यह बैठक आज शाम को पांच बजे होनी थी पर ऐन मौके पर सपा प्रमुख ने इसे रद्द कर द‍िया.

Also Read: सपा से नाराजगी कायम रहेगी या बनाएंगे अपना दल, जेल से रिहाई के बाद आजम खां के फैसले पर सबकी निगाह
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा  

इस बैठक में अखिलेश यादव कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली व किसानों सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को सदन में घेरने की पूरी तैयारी में लगे हुए हैं. अखिलेश यादव ने इस बैठक में अपने सभी विधायकों और एमएलसी सदस्यों को हर हाल में उपस्थित रहने का आदेश दिया है. वहीं इस बैठक में सबकी नजर रामपुर से विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्बदुला आजम के शाम‍िल न होने पर ट‍िक गई है. ऐसे में सियासी गल‍ियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

Next Article

Exit mobile version