दरगाह आला हजरत से ऐलान, प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें मुसलमान, बकरीद के लिए नमाज का समय जारी

eid ul adha 2022: देश भर में रविवार को बकरीद होगी. दरगाह आला हजरत के मरकजी दारुल इफ्ता ने भी 10 जुलाई को बकरीद का ऐलान कर दिया था. दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां कादरी (अहसन मियां) ने मुहब्बत के साथ ईद मनाने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2022 1:15 PM

Bareilly News: देश भर में रविवार को बकरीद (ईद-उल-अजहा) होगी. दरगाह आला हजरत के मरकजी दारुल इफ्ता ने भी 10 जुलाई को बकरीद का ऐलान कर दिया था. ईद को लेकर काफी तेजी से तैयारियां चल रही हैं. कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद फरोख्त को लेकर बाजारों में काफी भीड़ है. दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां कादरी (अहसन मियां) ने मुहब्बत के साथ ईद मनाने की अपील की है.

कुर्बानी के बाद जानवर के अवशेष खुले में न डालें

इसके साथ ही दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां (सलमान मियां) ने कुर्बानी के वक्त प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने की बात कही. उनका कहना है किसी भी हाल में खुले में कुर्बानी के बाद जानवर के अवशेष न डालें. इन अवशेष को गड्ढा खोदकर दबा दें.

कुर्बानी के वक्त साफ-सफाई का रखें ख्याल

कुर्बानी के वक्त साफ-सफाई का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि इस्लाम में 02 सबसे बड़े त्यौहार हैं. इनमें एक ईद उल फितर हैं, तो दूसरा ईद उल अजहा है. रविवार को ईद उल अजहा है. मुसलमानों को अधिक से अधिक कुर्बानी करनी चाहिए. मस्जिद के इमाम से ईद उल अजहा और कुर्बानी के बारे में मुसलमानों को बताने की बात कही.

बकरीद के लिए नमाज का समय जारी

शहर भर की मस्जिदों में ईद की नमाज़ का सिलसिला सुबह 5.45 बजे से शुरू हो जाएगा. आखिर में 10.30 बजे नमाज होगी. मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि ईदगाह समेत शहर की सभी छोटी-बड़ी मस्जिद की इन्तेज़ामिया कमेटी ने नमाज़ का वक़्त मुक़र्रर (तय) कर दिया है. ईद की मुख्य नमाज़ बाकर गंज स्थित ईदगाह में सुबह 10. बजे अदा की जाएगी. सबसे पहले दरगाह वली मियां की चांद मस्जिद में सुबह 5.45 बजे, तो सबसे आखिर में दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद में 10.30 बजे नमाज़ होगी.

बरेली में 6 बजे साहूकारा की अनार वाली मस्जिद में नमाज होगी, जबकि 6.30 बजे खन्नू मोहल्ले की अबू बकर मस्जिद, बांसमण्डी की पतंगशाह मस्जिद में नमाज अदा होगी. 7 बजे खानकाह ए शराफतिया, सीबीगंज जामिया-तुर-रज़ा की हामिदी मस्जिद, सैलानी की हबीबिया रज़विया मस्जिद, काकर टोला की छः मीनारा मस्जिद,कोतवाली की मोती मस्जिद,ज़खीरा की इमली वाली मस्जिद,बालजती की गुरुड वाली मस्जिद,शाहमत गंज की हबीब शाह मस्जिद,एजाज़ नगर गौटिया की पुरानी मस्जिद,बाग अहमद अली की नई मस्जिद में नमाज अदा होगी.

इसके साथ ही 7.30 बजे खानकाह ए वामिकिया,जसोली की पीराशाह मस्जिद,कटरा चाँद खान की मस्जिद काले खां, कुमार टाकीज़ की हाते वाली मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी. साथ ही 8 बजे चौकी चौराहा वाली मस्जिद,घेर ज़ाफ़र खां की मिर्ज़ाई मस्जिद,आज़म नगर की हरी मस्जिद, कुतुबखाना की सुनहरी मस्जिद,कैंट की बीआई बाज़ार मस्जिद,आवास विकास कालोनी की मस्जिद में नमाज अदा होगी.

इसके साथ ही 8.30 बजे गुलाब नगर की दरगाह बशीर मिया पर. 9 बजे किला की जामा मस्जिद, दरगाह शाहदाना वली मस्जिद, कचहरी वाली मस्जिद,मलूकपुर की मुफ़्ती-ए-आज़म मस्जिद,तोपखाना कैंट की बड़ी मस्जिद. 09.30 बजे खानकाह-ए-नियाज़िया की बीबी गरीब नवाज मस्जिद,सिविल लाइन्स की नोमहला मस्जिद में नमाज अदा होगी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version