Bareilly News: उर्स-ए-रज़वी का ऐलान, 21 को परचम कुशाई से आगाज़, 23 को आला हज़रत के कुल से होगा उर्स संपन्न
मंज़र-ए-इस्लाम के शिक्षक मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया कि उर्स के सभी कार्यक्रम इस्लामिया मैदान, दरगाह परिसर में दरगाह प्रमुख की सरपरस्ती व सज्जादानशीन की सदारत में अदा किए जाएंगे. तरही मुशायरा के लिए मिसरा "इधर उम्मत की हसरत पर उधर खालिक की रहमत पर" रहेगा.
Bareilly News: फाजिल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां (आला हजरत) के 104वें उर्स का कार्यक्रम सोमवार को जारी हो गया है. उर्स 21,22 और 23 सितंबर को मनाया जाएगा. इसमें देश के साथ ही दुनिया भर से अकीदतमंत हाजिरी लगाने आते हैं. इसके साथ ही दुनिया भर के उलमा भी शिरकत (शामिल) करते हैं. उर्स के दौरान तीनों दिन होने वाले कार्यक्रम को दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने जारी किया. मंज़र-ए-इस्लाम के शिक्षक मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया कि उर्स के सभी कार्यक्रम इस्लामिया मैदान, दरगाह परिसर में दरगाह प्रमुख की सरपरस्ती व सज्जादानशीन की सदारत में अदा किए जाएंगे. तरही मुशायरा के लिए मिसरा “इधर उम्मत की हसरत पर उधर खालिक की रहमत पर” रहेगा. देश विदेश के शायरों को इसी मिसरे पर अपने-अपने कलाम पेश करने होगें.
मुशायरा सुबह तक चलेगा
शाम 5 बजे से परचम कुशाई दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया की उर्से रज़वी का आगाज़ 21 सितम्बर (बुद्ध) को परचम कुशाई की रस्म के साथ शाम 5 बजे होगा. परचम कुशाई की रस्म दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां के दस्त-ए-मुबारक (हाथों) से अदा की जाएगी. इससे पहले आज़म नगर स्थित अल्लाह बख्श के निवास से सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की क़यादत में परचमी जुलूस निकलेगा. परचमी जुलूस आजम नगर से निकलकर दरगाह आला हज़रत पहुंचेंगे. यहां सलामी देने के बाद दरगाह प्रमुख की क़यादत में इस्लामिया मैदान पहुंचेगा. इसके बाद नमाज़-ए-मग़रिब महफ़िल ए मिलाद होगी. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम बाद नमाज़ ए ईशा (रात 9 बजे) शुरू होगा. इसी दिन रात में 10 बजकर 35 मिनट पर हुज्जातुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी. मुशायरा सुबह तक चलेगा.
22 को रेहान-ए-मिल्लत का कुल
इसके अगले दिन 22 सितम्बर (गुरुवार) को नमाज़ ए फ़ज़्र के बाद कुरानख्वानी. इसके बाद कांफ्रेस. सुबह 9:58 बजे पर रेहान-ए-मिल्लत व 10:30 बजे मुफ़स्सिर-ए-आज़म के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी. इसके बाद आपसी सौहार्द कॉन्फ्रेंस होगी. दिन में कार्यक्रम व चादरपोशी का सिलसिला जारी रहेगा. रात में दुनियाभर के मशहूर उलेमा की तक़रीर होगी. देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर मुफ्ती आज़म-ए-हिन्द के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी.
आला हजरत का कुल शरीफ 2:38 बजे
23 सितंबर (जुमा) को नमाज़-ए-फ़ज़्र के बाद कुरानख्वानी. सुबह 8 बजे से नात ओ मनकबत व तक़रीर का सिलसिला शुरू होगा, जो 2 बजकर 38 मिनट तक जारी रहेगा. आला हज़रत के कुल शरीफ 2. 38 बजे के साथ तीन रोज़ा उर्स का समापन होगा.
माथरापुर में भी होंगे कार्यक्रम
उर्स के कार्यक्रम मथुरापुर में मदरसा जमीतुर्रजा में भी होंगे. पुलिस और प्रशासन ने उर्स की तैयारी शुरू कर दी हैं. यहां शांति व्यवस्था के लिए बाहर से फोर्स बुलाने की तैयारी है. इसके साथ ही टीटीएस के पदाधिकारी भी जिम्मेदारी संभालेंगे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद