Rampur By-Election: आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा, भड़काऊ भाषण के मामले में एफआईआर दर्ज

आरोप है कि आजम खान ने भड़काऊ भाषण दिया. पुलिस, चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर टिप्पणी करके लोगों को भड़काने का काम किया. यही नहीं उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आपत्तिजनक नारे लगाए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2022 2:55 PM

Lucknow: रामपुर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले गंज कोतवाली में आजम खान के खिलाफ महिलाओं पर टिप्पणी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

किला मैदान में आयोजित जनसभा में की थी टिप्पणी

आजम खान ने एक दिसंबर को किला के मैदान में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

भड़काऊ भाषण पर समर्थकों ने भी दिया साथ

आरोप है कि आजम खान ने भड़काऊ भाषण दिया. पुलिस, चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर टिप्पणी करके लोगों को भड़काने का काम किया. यही नहीं उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ‘एसपी साहब जिंदाबाद, सीओ साहब जिंदाबाद और पुलिस के डंडे जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे. इस दौरान उनके समर्थक भी उनका साथ देते हुए दिखाई दिए. ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है.

वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी ने दी थी तहरीर

इस मामले में नहर खंड के अवर अभियंता और वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी सुजेश कुमार सागर ने तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर कोतवाली थाना की पुलिस ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 505 (1) (बी) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Also Read: UP By-Election: डिंपल के प्रचार में जुटे शिवपाल बोले-अब हुए एक, ‘प्रसपा’ के भविष्य पर इस समय होगा फैसला
आजम लगातार कर रहे अमर्यादित बयानबाजी

इससे पहले रामपुर की एक महिला ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें महिला ने कहा कि आजम खान ने जनसभा के दौरान महिलाओं को लेकर अमर्यादित बातें कही. महिला ने आजम की इस टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया था. वहीं आजम खान को ज‍िस मामले में तीन वर्ष की सजा हुई है और जिसके कारण उनकी विधायकी गई, वह भी 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण का था. इसके बाद भी आजम के बिगड़े बोल कम नहीं हो रहे हैं

Next Article

Exit mobile version