Hathras News: हाथरस जनपद के गांव बिसाना में लघुशंका से शुरू हुए विवाद के बाद मारपीट, पथराव, फायरिंग में घायलों को पुलिस कस्टडी में ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई थी. मामले में लापरवाही बरतने पर कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. अब एक और सब इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड कर दिया गया.
Also Read: अलीगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू जिला बदर, कई थानों में थे मुकदमें दर्ज
पुलिस कस्टडी में गांव बिसाना में आर एस एस के अनुषांगिक संगठन धर्म जागरण मंच के मुरसान खंड संयोजक राजकुमार की मौत हो जाने के मामले में चंदपा कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है. सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पूरे मामले की जांच हाथरस के अतिरिक्त गैर जनपद की पुलिस करेगी.
Also Read: Aligarh News: निराश्रित गोवंश के लिए अलीगढ़ में शुरू हुआ ‘भूसा दान अभियान’, ऐसे करें दान
राजकुमार की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर चंदपा कोतवाली प्रभारी चतर सिंह राजौरा, उप निरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल अश्वनी सिरोही और रमन यादव को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. पुलिस हिरासत में मौत के बाद डीएम ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने की कही है.
Also Read: ज्ञानवापी के बाद अब अलीगढ़ की जामा मस्जिद के लिए उठी ये मांग, हिन्दू राजा की संपत्ति बता CM को लिखा पत्र
हाथरस के गांव बिसाना में राजकुमार के घर के बाहर पड़ोसी राजू राघव का बेटा नाली पर लघुशंका करने लगा, जिसको लेकर दोनों पड़ोसियों में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट, पथराव, फायरिंग में बदल गया था. जिसमें राजकुमार समेत दो लोग घायल हो गए थे. पुलिस मारपीट में घायल राजकुमार व दूसरे पक्ष के आकाश को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां परीक्षण के दौरान राजकुमार ने सीने में दर्द बताया था. वहां इंजेक्शन लगवाने के बाद पुलिस राजकुमार व आकाश को चंदपा कोतवाली लेकर पहुंचे थे. कोतवाली में मंगलवार सुबह राजकुमार की तबीयत बिगड़ गई थी. राजकुमार को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां पर उसकी मौत हो गई थी.
रिपोर्ट : चमन शर्मा