UP Good News: यूपी की अंशिका और यशिका की तस्वीर न्यूयार्क सिटी की टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग के बिलबोर्ड पर

अंशिका मूलरूप से अलीगढ़ और यशिका त्यागी मेरठ की रहने वाली हैं. अंशिका और यशिका ने बताया कि 24 जनवरी को ऑनलाइन इंटर्नशिप शुरू हो गई है. 13 फरवरी को टाइम्स स्क्वॉयर के बिलबोर्ड पर देशभर से चयनित 140 प्रशिक्षुओं की फोटो टाइम्स स्क्वॉयर के बिलबोर्ड प्रदर्शित की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2022 8:29 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की दो छात्राओं ने देश और प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है. इन छात्राओं को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) लखनऊ की दो छात्राओं को मॉर्गन स्टैनले इंटर्नशिप प्राप्त हुई है. इनके सम्मान में न्यूयार्क सिटी की टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग के बिलबोर्ड पर दोनों की फोटो प्रदर्शित की गई है. अंशिका मूलत: से अलीगढ़ और यशिका त्यागी मेरठ की रहने वाली हैं.

…तो ये है पूरा मामला

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) लखनऊ की दो छात्राओं को मॉर्गन स्टैनले इंटर्नशिप प्राप्त हुई है. संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि यह इंटर्नशिप संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिष्ठित इंटर्नशिप है. चयनित छात्राओं की फोटो ‘टाइम्स स्क्वायर’ बिल्डिंग के बिलबोर्ड पर प्रदर्शित की गई है. इस इंटर्नशिप के तहत छात्राओं को छह महीने की इंटर्नशिप कराई जा रही है.

प्रदेश, विवि और संस्थान के लिए गर्व की बात

उन्होंने मीडिया को बताया कि न्यूयार्क सिटी की टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग के बिलबोर्ड पर दोनों की फोटो प्रदर्शित किया जाना प्रदेश, विवि और संस्थान के लिए गर्व का विषय है. चयनित छात्रा अंशिका यादव और यशिका त्यागी अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. अंशिका मूलत: से अलीगढ़ और यशिका त्यागी मेरठ की रहने वाली हैं. अंशिका और यशिका ने बताया कि 24 जनवरी को ऑनलाइन इंटर्नशिप शुरू हो गई है. 13 फरवरी को टाइम्स स्क्वॉयर के बिलबोर्ड पर देशभर से चयनित 140 प्रशिक्षुओं की फोटो टाइम्स स्क्वॉयर के बिलबोर्ड प्रदर्शित की गई है.

Next Article

Exit mobile version